advertisement
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (Jammu Air Force Station) के टेक्निकल इलाके में रविवार सुबह दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं. एक विस्फोट से इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा खुले क्षेत्र में फटा. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ये आतंकी हमला ड्रोन के जरिए किया गया हो सकता है. जम्मू पुलिस ने 5-6 किलोग्राम का IED भी बरामद किया है. ये IED लश्कर-ए-तैयबा के एक ऑपरेटिव के पास से मिला है.
जम्मू एयर बेस के पास ड्रोन विस्फोट में भारतीय वायु सेना (IAF) के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम रविवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन पहुंची. इस दौरान सभी उड़ानें सामान्य रूप से जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुईं, सिवाय दो उड़ानों को छोड़कर, जिन्हें ऑपरेशनल वजहों से रद्द कर दिया गया था. यहां वायुसेना स्टेशन पर हुए दो विस्फोटों के मद्देनजर एनआईए की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसमें वायुसेना स्टेशन के कंक्रीट के ढांचे को कुछ नुकसान पहुंचा है.
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने त्रिकुटा नगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक मॉल के पास से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 5 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद किया गया है.
ताजा खबरों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि पठानकोट और गुरदासपुर के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पठानकोट में विशेष रूप से वायुसेना के अड्डे के पास, जहां 2 जनवरी 2016 को आतंकवादी हमला हुआ था. साथ ही, भारतीय सेना के ममून छावनी के पास भी सुरक्षा बढ़ाई है.पाकिस्तान के साथ भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जम्मू और कश्मीर से सटे दोनों जिलों में आती है.
खुफिया सूचनाओं के बाद पंजाब पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)