पटना बाढ़: गिरिराज के बयान पर JDU ने BJP से मांगी सफाई

गिरिराज सिंह ने पटना जलभराव पर कहा था कि कहीं ना कहीं कुव्यवस्था इसकी आड़ में है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
गिरिराज के बयान पर JDU ने BJP से स्पष्टीकरण मांगा
i
गिरिराज के बयान पर JDU ने BJP से स्पष्टीकरण मांगा
(फोटो: PTI/ANI)

advertisement

केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद गिरिराज सिंह के पटना बाढ़ को लेकर बयान पर JDU ने BJP से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि हाल ही में गिरिराज से जब पूछा गया था कि पटना में जलभराव के लिए कौन जिम्मेदार है तो उन्होंने कहा था कि अगर गंगा नदी की बाढ़ से यह शहर डूबा होता तो कोई बात होती, कहीं ना कहीं कुव्यवस्था इसकी आड़ में है.

इसके बाद जब गिरिराज से पूछा गया था कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं तो उन्होंने कहा था, ''जिस पर भी हो, वो आप बेहतर तौर पर जानते हैं. मैं तो इतना ही जानता हूं कि ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को.''

गिरिराज के बयान पर JDU के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने 6 अक्टूबर को कहा,

‘’क्या नीतीश कुमार और NDA सरकार के खिलाफ गिरिराज के बयान निजी कुंठा का नतीजा हैं या फिर वह बीजेपी की बात को सामने रख रहे हैं? BJP को यह साफ करना चाहिए.’’
पवन वर्मा, JDU महासचिव

इसके साथ वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले अस्वीकार्य हैं, BJP को इसे रोकना होगा और वो (JDU के साथ) गठबंधन का हिस्सा है.

इससे पहले गिरिराज ने मीडिया से कहा था,

‘‘पटना में बारिश के पानी के कारण बाढ़ की तरह विभीषिका से लोगों को जो पीड़ा हुई, उसके लिए सरकार में शामिल हम सभी लोग जिम्मेदार हैं. मैं तो इसके लिए माफी मांगता ही हूं, लेकिन जिनके कारण यह दुर्दशा हुई, उन अधिकारियों और लोगों को चिन्हित करके सार्वजनिक करने की जरूरत है.’’
गिरिराज सिंह, BJP सांसद

इसके अलावा गिरिराज ने कहा था, ‘‘मैं भी उस जवाबदेही का हिस्सा हूं. किसी को गलतफहमी नहीं रहे कि यह किसी एक पार्टी की सरकार है. ना BJP और ना JDU को रहे. ये BJP और JDU गठबंधन वाली NDA की सरकार है और NDA की सरकार में जनता को तकलीफ होगी तो मैं मांफी मांगूंगा ही, जो जिम्मेदार हैं उन्हें भी सजा दिलाऊंगा.’’ न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पटना में मौजूदा बाढ़ से 73 लोगों की जान जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2019,01:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT