Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झारखंड: CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबियों के घर ED की रेड, क्या है मामला?

झारखंड: CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबियों के घर ED की रेड, क्या है मामला?

कथित भूमि घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में, ईडी ने सीएम सोरेन को अपना बयान दर्ज करने के लिए सातवीं बार समन जारी किया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>झारखंड:CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबियों के घर ED की रेड, क्या है मामला?</p></div>
i

झारखंड:CM हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार और करीबियों के घर ED की रेड, क्या है मामला?

(पुरानी फोटो: हेमंत सोरेन/X)

advertisement

नए साल की शुरुआत में झारखंड में सियासी तपिश बढ़ गई है. पहले जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा हुआ, फिर मुख्यमंत्री ने राज्य की सियासी स्थिति को लेकर विधायकों की बैठक बुलाई और अब प्रवर्तन निदेशालय हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबियों पर शिकंजा कसने में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची और राजस्थान में 10 स्थानों पर तलाशी ले रहा है. जिन लोगों की तलाशी ली गई है उनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी शामिल हैं.

ईडी की कार्रवाई का सामना करने वाले अन्य लोगों में हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे और साहिब गंज के जिला कलेक्टर राम निवास भी शामिल हैं. जिला कलेक्टर का घर राजस्थान में है.

कहां-कहां चल रही ED की रेड?

ईडी रांची में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू (झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार), आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव (राजस्थान, साहिबगंज), आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव (देवघर), डीएसपी राजेंद्र दुबे (हजारीबाग एवं अन्य स्थान), अभय सरावगी (कोलकाता) और सिपाही अवधेश कुमार समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ED ने सांतवीं बार भेजा सीएम को समन

इससे पहले कथित भूमि घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में, ईडी ने शनिवार को सीएम सोरेन को अपना बयान दर्ज करने के लिए सातवीं बार समन जारी किया. ईडी ने समन में झारखंड के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी कि यह अपना बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका है.

ईडी ने सोरेन को समन में कहा, "हम आपको धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 50 के तहत अपना बयान दर्ज करने का आखिरी मौका दे रहे हैं. जो इस नोटिस/समन की प्राप्ति के सात दिनों के भीतर होना चाहिए."

(पुरानी फोटो: हेमंत सोरेन/X)

ANI ने मंगलवार (2 जनवरी) को बताया कि सोरेन ने समन को "अवैध" बताया है. ईडी को लिखे पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा कि वह पहले ही अपनी संपत्तियों का ब्योरा दे चुके हैं.

सीएम हेमंत ने ईडी को लिखा पत्र

ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, "सोरेन ने खुद को जारी समन के जवाब में ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि ये समन अवैध हैं. उन्होंने ईडी पर पूरे मामले का मीडिया ट्रायल करने का आरोप लगाया. अपने जवाब में उन्होंने कहा कि संपत्तियों का ब्योरा वह पहले ही दे चुके हैं. उन्होंने ईडी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया."

(पुरानी फोटो: हेमंत सोरेन/X)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हेमंत सोरेन पर क्या आरोप?

सीएम के खिलाफ साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री, जो खान और भूविज्ञान विभाग के प्रभारी हैं, ने कथित तौर पर 2021 में खुद को खनन पट्टा देकर चुनाव नियमों का उल्लंघन किया.

(पुरानी फोटो: हेमंत सोरेन/X)

हेमंत सोरेन ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और "एक आदिवासी नेता को परेशान करने" की एक बड़ी साजिश का आरोप लगाया है.

कल्पना सोरेन बनेंगी झारखंड की सीएम?

ईडी की तलाशी लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले हुई है. सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के गांडेय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी की अटकलों को बीजेपी की "पूर्ण कल्पना" कहकर खारिज कर दिया है.

वहीं, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि JMM MLA सरफराज अहमद को पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया ताकि ईडी मामले के संबंध में किसी भी स्थिति में कल्पना सोरेन गांडेय सीट से चुनाव लड़ सकें.

इनपुटः आनंद दत्ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT