advertisement
झारखंड के चुनाव नतीजों में सबकी निगाहें हाई प्रोफाइल सीट जमशेदपुर ईस्ट पर लगी हैं. यहां बीजेपी के मुख्यमंत्री रघुवर दास का मुकाबला अपनी पार्टी के बागी सरयू राय से है. खबर लिखे जाने तक रघुवर दास महज 156 वोट से आगे चल रहे थे. यानी स्थिति कभी भी उलट-पलट सकती है.
सिमरिया से जेएमएम के रामदेव सिंह आजसू के मनोज कुमार से करीब 250 वोट से आगे चल रहे हैं. 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमरिया विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के गणेश गंझू ने भारतीय जनता पार्टी के सुजीत कुमार भारती को हराकर जीत दर्ज की थी.
बिश्रामपुर सीट पर भी अंतर दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले है. खबर लिखे जाने तक आजाद उम्मीद्वार नरेश प्रसाद सिंह बीजेपी के रामचंद्र राजवंशी से 300 से कम सीट के अंतर से आगे चल रहे हैं.
बहुमत के करीब पहुंचती जेएमएम की निगाहें कम अंतर से आगे-पीछे चल रही सीटों पर खासतौर पर है. गोमिया में जेएमएम की बबीता देवी आजसू उम्मीदवार से करीब 400 वोट से आगे चल रही हैं.
हुसैनाबाद में कांग्रेस पार्टी के कमलेश कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी के शेर अली से करीब 700 वोट से आगे चल रहे हैं.
उधर सुदेश महतो आजसू और बाबूलाल मरांडी की जेवीएम 3-3 सीटों पर आगे है जो आखिरी लम्हों में किंगमेकर भी हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)