advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को कुल 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं.
दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री और राज्य के कई मंत्रियों समेत कुल 260 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7 दिसंबर सुबह सात बजे से मतदान होगा, जिसमें 48,25,038 मतदाता मतदान करने के लिए योग्य हैं. 110,070 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 5 दिसंबर शाम को खत्म हो गया था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया, सभी सीटों के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा बलों के 42,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. दूसरे चरण में 260 उम्मीदवारों में 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सबसे ज्यादा बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
दूसरे चरण के लिए कुल 6,066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 1662 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा है. कुल 337 मॉडल मतदान केंद्र और 94 पूर्ण महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा, जबकि अन्य सभी 18 सीटों पर मतदान दोपहर बाद तीन बजे खत्म हो जाएगा.
दूसरे चरण में बीजेपी सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में है. आजसू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बीएसपी 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
सीपीआई के दो, सीपीआई(एम) के एक और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में तृणमूल कांग्रेस के भी छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
दूसरे चरण में सिसई सीट से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आजसू नेता और राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रदीप बालमुचु चुनाव मैदान में हैं. मांडर सीट से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में रैली कर बीजेपी की कमान संभाली. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिसंबर को सिमडेगा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
झामुमो की ओर से एक बार फिर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो से पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राजद की ओर से तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)