advertisement
जोधपुर के शेरगढ़ उपमंडल में सोइंतारा के पास शनिवार सुबह एक कार की ट्रक के साथ आमने-सामने की भिडंत हो गई जिसमें कार में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत 11 लोगों की मौत हो गई. इस भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.
पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है जो नवविवाहित जोड़े के साथ थे. नवविवाहित जोड़े की पहचान विक्रम और सीता के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग मशहूर संत बाबा रामदेव के मंदिर में दर्शन के लिए बाड़मेर के बालोतरा शहर से रामदेवरा जा रहे थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोधपुर (ग्रामीण) के पुलिस ऑफिसर राहुल बरहाट ने कहा,
इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, राजस्थान के जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है. इस दुर्घटना में जिन-जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पुलिस ने बताया कि पुलिस और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया. आपस में टकराई गाड़ियों को अलग करने और शवों को निकालने के लिए एक क्रेन बुलानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: भारत:10 लोगों ने चपेट में आने के बाद कोरोनावायरस को दी मात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)