भारत में हर दिन कोरोनावायरस के मामलों में कुछ इजाफा हो रहा है. 14 मार्च तक पूरे देश में कोरोनावायरस के 85 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
लेकिन अच्छी बात यह रही कि अब तक 10 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इनमें शुरू में केरल से सामने आए 3 मामले भी शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती सात लोग भी ठीक हो चुके हैं, उन्हें जल्द डिस्चॉर्ज भी कर दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दी. उन्होंने आगे बताया कि बाकी सभी नागरिकों की हालत स्थिर है.
जिन 85 लोगों में संक्रमण पाया गया, उनमें से 66 भारतीय, एक कनाडाई नागरिक और 16 इटली के नागरिक शामिल हैं. वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सबसे पहली मौत कर्नाटक में हुई है.
वहां एक 76 साल के बुजुर्ग कोरोनावायरस के शिकार बन गए. दूसरी मौत की खबर पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी से आई. यहां 68 साल की एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. यह महिला राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती थीं.
बता दें कोरोनावायरस का केंद्र अब चीन से बदलकर यूरोप की तरफ पहुंच चुका है. चीन के बाद सबसे ज्यादा चपेट में आने वाला देश इटली है. वहां अब तक 17,660 मामले सामने आए हैं. कुलमिलाकर इटली में 1,266 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इटली के अलावा यूरोप के स्पेन में कोरोना के 5,232 मामले सामने आए हैं, इनमें से 133 लोगों की मौत हो चुकी है. जर्मनी में 3,675 मामले सामने आए हैं, जिनमें 8 लोगों की मौत हुई है. वहीं फ्रांस में 3,661 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया, इनमें से 79 लोगों की मौत हो गई.
यूरोप में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन, नीदरलैंड, डेनमार्क, ब्रिटेन और बेल्जियम जैसे देशों में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. चीन और इटली के बाद कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा मार ईरान पर पड़ी है. वहां अब तक 11,364 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, इनमें से 514 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें ये भी: गाजियाबाद में सामने आए कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मामले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)