advertisement
जोधपुर (Jodhpur Clash) में 2 मई की देर रात झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर शुरू हुई हिंसा के बाद बुधवार, 4 अप्रैल को स्थिति नियंत्रण में है. शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है.
हिंसा के बाद पुलिस एक्शन में है. जानकारी के मुताबिक अबतक 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं करीब 13 FIR दर्ज की गई है.
आपको बता दें कि तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में बुधवार रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. यहां पर एक डिप्टी एसपी, एक एडिशनल एसपी, इंस्पेक्टर और सभी रैंक के अधिकारी मौजूद हैं.
जोधपुर मामले पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, "हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. दंगा किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. कहीं तनाव होगा तो कार्रवाई की जाएगी. इसमें जो भी भागीदार हैं, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, पार्टी का हो, जाति या वर्ग का हो, सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा."
जोधपुर में हिंसा को लेकर बीजेपा लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया,
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि, "चाकूबाजी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाड़ियां तोड़ना, पथराव करना, आगजनी होना, तलवारें लहराना, कर्फ्यू लगाना इत्यादि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?"
जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे कुछ लोग झंडा लगा रहे थे. इस दौरान वीडियो बना रहे एक शख्स को कुछ युवकों ने पीट दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट हुई. देखते-देखते मामला गर्मा गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)