advertisement
हरियाणा के करनाल (Karnal Lathi Charge) में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए पुलिस के लाठीचार्ज के बाद राज्य के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिय आई है. करनाल के एसडीएम (SDM) आयुष सिन्हा के निर्देश की निंदा करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि "आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
29 अगस्त को किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के नूह की अनाजमंडी में महापंचायत का आयोजन किया है. किसानों ने महापंचायत में एसडीएम आयुष सिन्हा को सस्पेंड किए जाने की मांग की. संयुक्त किसान मोर्चा ने देश भर के किसानों से महापंचायत में आने का आवाहन किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष नेता जोगिंदर सिंह उग्रहा और योगेंद्र यादव समेत कई बड़े किसान नेता इस महापंचायत में पहुंचे हैं.
28 अगस्त को, हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री खट्टर और बीजेपी के तमाम विधायकों और सांसदों की आगामी पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक थी. किसान इस दौरान बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट आयुष सिंहा ने किसानों को रोकने के लिए किसानों पर लाठियां बरसाने के आदेश दे दिए. इस आदेश के बाद किसानों पर जमकर लाठियां बरसाई गई, जिसमें कई किसानों को गहरी चोटें आई और कई किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो कहते दिख रहे हैं:
कांग्रेस से लेकर किसान नेता योगेंद्र यादव ने एसडीएम के आदेश की निंदा की थी. पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने SDM का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैं उम्मीद करता हूं कि ये वीडियो एडिट किया हुआ है, और डीएम ने ऐसा नहीं कहा... नहीं तो, लोकतांत्रिक भारत में अपने नागरिकों के साथ ऐसा करना अस्वीकार्य है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)