advertisement
कर्नाटक में बीजेपी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. बीजेपी को सत्ता में रहने के लिए कम से कम छह सीटें चाहिए थी, लेकिन पार्टी को 10 से ज्यादा सीट हासिल हुई. लेकिन होसकोटे सीट पर उसे अपने ही बागी नेता से हार का सामना करना पड़ा है.
बीजेपी के बागी नेता और निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा ने होसकोटे सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार एन नागराजू को हरा दिया. शरत बचेगौड़ा को कर्नाटक में उपचुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
होसकोट सीट पर रिजल्ट घोषित हो गया है. शरत बचेगौड़ा ने 11,486 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. शरत ने 81671 वोटों के साथ 41.43 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि एन नागराजू को 70185 वोटों के साथ 35.61 फीसदी वोट मिले हैं. कांग्रेस की पद्मावती 21.03 फीसदी वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उपचुनावों में कम से कम दस सीटें जीतकर विधानसभा में सोमवार को बहुमत हासिल कर लिया. दो सीटों पर बीजेपी आगे भी चल रही है.
झारखंड में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के प्रदर्शन की तारीफ की और कांग्रेस पर पिछले दरवाजे से जनादेश को चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस को सबक सिखाया गया है. इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपने बाकी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में स्थिर सरकार देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)