advertisement
कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री, केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) अपने विवादित बयान पर कायम हैं. ईश्वरप्पा ने 8 जुलाई को शिमोगा में कहा था कि अगर कोई बीजेपी कार्यकर्ताओं को छूता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा. ईश्वरप्पा ने कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं और "पहले बीजेपी के पास विरोधियों से लड़ने की ताकत नहीं थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है."
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ईश्वरप्पा ने कहा, "मैं फिर साफ कर रहा हूं, कल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त, मैंने कहा था कि एक वक्त पर हमारे पास विरोधियों से लड़ने की ताकत नहीं थी. उदाहरण के लिए, जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय की ट्रेन में बदमाशों ने हत्या कर दी थी, हम तब काफी दुखी और मजबूर थे. केरल में भी कई आरएसएस कार्यकर्ताओं को लिंच किया गया. अब स्थिति बदल गई है."
8 अगस्त को, पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, ईश्वरप्पा ने कहा था कि कोई भी अब बीजेपी कार्यकर्ताओं को हाथ नहीं लगा सकता, क्योंकि पार्टी अब काफी मजबूत हो गई है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईश्वरप्पा ने कहा था, "आज पूरी दुनिया में बीजेपी का विकास हुआ है और अगर किसी बीजेपी कार्यकर्ता को कहीं भी छुआ जाता है, तो उसी लाठी से पलटवार करने की हिदायत दी जाती है. पहले, हर कीमत पर शांत रहने का फैसला लिया गया था. अब, अगर एक को भी हटाया जाता है तो उसके बदले दो को हटाने का फैसला है. हम बहुत मजबूत हो गए हैं. कोई हमें परेशान करने नहीं आएगा."
इससे पहले भी वो कई विवादित बयान दे चुके हैं. नवंबर 2020 में, ईश्वरप्पा ने कहा था कि पार्टी बेलगावी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)