मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई कौन हैं? येदियुरप्पा को हटाया, पर लिंगायत ही भाया

कर्नाटक के नए CM बसवराज बोम्मई कौन हैं? येदियुरप्पा को हटाया, पर लिंगायत ही भाया

केंद्रीय नेतृत्व ने जनता दल से आए बसवराज बोम्मई पर जताया भरोसा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

कर्नाटक बीजेपी ने बड़ा बदलाव कर बीएस येदियुरप्पा की जगह अब बसवराज बोम्मई को अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में बोम्मई के नाम का ऐलान किया गया. नए सीएम को लेकर अंतिम फैसला लेने के लिए दिल्ली से केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया था.

हालांकि बताया जा रहा है कि आलाकमान की तरफ से जनता दल से बीजेपी में आए बोम्मई का नाम सीएम पद के लिए फाइनल कर लिया गया था, जिसका ऐलान धर्मेंद्र प्रधान ने कर्नाटक में जाकर किया. जानिए आखिर कौन हैं कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा है.

कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक करियर

अब बसवराज बोम्मई के राजनीतिक करियर से पहले ये जान लीजिए कि बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से ही आते हैं. यानी बीजेपी पर बनाया गया लिंगायत संतों का दबाव पूरी तरह से कारगर रहा और येदियुरप्पा के बाद एक लिंगायत नेता को ही सीएम पद सौंपा गया.

बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 को कर्नाटक के एक छोटे से इलाके में हुआ था. स्कूली पढ़ाई के बाद बोम्मई ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने कुछ साल तक मेकेनिकल इंजीनियर के तौर पर नौकरी भी की थी. लेकिन इसके बाद मुख्यमंत्री पद पर रह चुके अपने पिता की तरह उनकी दिलचस्पी राजनीति में बढ़ी और उन्होंने जनता दल के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वो 1998 और 2004 में विधानपरिषद के सदस्य चुने गए थे. लेकिन 2008 में बसवराज बोम्मई ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. इसके बाद से लगातार बोम्मई का कद पार्टी में बढ़ता चला गया. इसी साल उन्होंने विधायक पद का चुनाव लड़ा और शिवगांव से विधायक चुने गए.

बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें तमाम बड़े पदों पर बैठने का मौका दिया गया. यहां तक कि मुख्यमंत्री चुने जाने तक वो येदियुरप्पा सरकार में गृहमंत्री के पद पर थे. इसीलिए उन्हें येदियुरप्पा का करीबी भी माना जाता है. उनका नाम भी येदियुरप्पा ने खुद सामने रखा था. जिस पर आलाकमान और विधायकों ने सहमति जताई.

बीजेपी ने जताया भरोसा

बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद सौंपना बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि न तो वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि से आते हैं और न ही बीजेपी से ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. उन्होंने राजनीति की शुरुआत जनता दल परिवार से की थी. लेकिन बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा येदियुरप्पा से उनके रिश्ते काफी अच्छे रहे. इसीलिए येदियुरप्पा के कहने पर बीजेपी नेतृत्व की तरफ से बोम्मई के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई.

अगर ये कहा जाए कि येदियुरप्पा के साथ अच्छे रिश्तों के चलते ही बोम्मई सीएम पद तक पहुंचे हैं तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि अपने पिता की तरह बोम्मई को पूरे राज्य में लोग नहीं जानते थे. साथ ही उनकी अपने विधानसभा क्षेत्र और आसपास के इलाके के अलावा ज्यादा पकड़ भी नहीं थी.

लेकिन येदियुरप्पा ने बोम्मई को हमेशा अपने साथ रखा, इसीलिए बोम्मई ने कर्नाटक की राजनीति में अपनी पहचान बनाई. 2008 में येदियुरप्पा ही उन्हें पार्टी में लाए थे और आज येदियुरप्पा ने ही उन्हें सीएम की कुर्सी तक पहुंचा दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिता भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री

बसवराज बोम्मई और राजनीति का रिश्ता पुराना रहा है. क्योंकि उनके पिता भी राजनीति में काफी सक्रिय थे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे. बसवराज के पिता एसआर बोम्मई 1988 में कर्नाटक के सीएम बनाए गए थे. हालांकि उनकी जनता दल सरकार का कार्यकाल करीब एक साल का ही रहा. उन्हें अपना बहुमत साबित करने का मौका नहीं मिला और 1989 में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के इस फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आज भी याद किया जाता है. जिसमें कोर्ट ने माना था कि बोम्मई सरकार को अनुचित तरीके से बर्खास्त किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Jul 2021,09:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT