advertisement
उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में 9 नवंबर 2021 को पुलिस कस्टडी में अल्ताफ नामक युवक की मौत के घाव उसके माता पिता को अभी भी सालते हैं. लगभग साढ़े तीन माह पूर्व पुलिस अभिरक्षा में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में जांच मंथर गति से ही चल रही है. पुलिस ने इसी कम में उसके माता-पिता का डीएनए (DNA) परीक्षण कराया. यूपी में कासगंज (Kasganj) के अहरोली के रहने वाले अल्ताफ का शव नौ नवंबर को कोतवाली के टाॅयलेट में मिला था. इस केस में अब भी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस नहीं दे पाई थी. आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन से बड़े ऐसे 5 सवाल हैं जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा था.
पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत का कारण पुलिस ने आत्महत्या को बताया था. कहा गया कि अल्ताफ खुद बाथरूम की टोटी से लटककर मर गया. पुलिस के इस दावे पर सबसे बड़ा सवाल उठा कि आखिर ढाई फीट ऊंची टोंटी से लटक कर 5 फीट का आदमी कैसे आत्महत्या कर सकता है?
अल्ताफ की मौत के मामले में क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की आशंका भी जताई जा रही थी. सवाल था कि घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें अल्ताफ की मौत के बाद पाईप की टोंटी टूटी हुई दिख रही है लेकिन बाद में यह टोंटी सही सलामत कैसे नजर आई? क्या सबूत मिटाने को क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ किया गया?
पुलिस का कहना था कि मृतक अल्ताफ को सुबह पकड़कर थाने लाया गया था जबकि उसके परिजनों ने बताया था कि पुलिस अल्ताफ को रात में ही उठाकर ले गई थी. आखिर पीड़ित के परिवार और पुलिस के बयानों में इतना अंतर क्यों था ?
9 नवंबर 2021, घटना के दिन एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें अल्ताफ के पिता चाहत मियां पुलिस पर आरोप लगाते दिख रहे थे. यहां तक कि उन्होंने पुलिस पर हत्या का भी आरोप लगाया था, लेकिन एक ही दिन बाद जारी एक नए विडियो में वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होने की बात करते दिखे. सवाल उठा कि क्या पुलिस अल्ताफ परिजनों पर दबाव बना रही है?
अल्ताफ के परिजनों का कहना था कि लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. अगर लड़की के अपहरण का मामला था तो पुलिस के पास अल्ताफ के खिलाफ क्या सबूत थे? तब पुलिस यह नहीं बता पाई थी कि लड़की के गायब होने में मृतक की कोई संलिप्तता थी या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)