Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर: कॉलेज एग्जाम से लेकर नेताओं की रिहाई तक- तीन बड़े फैसले

कश्मीर: कॉलेज एग्जाम से लेकर नेताओं की रिहाई तक- तीन बड़े फैसले

कश्मीर में नेताओं की रिहाई से लेकर कॉलेज की परीक्षा तक के फैसले

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
कश्मीर में नेताओं की रिहाई से लेकर कॉलेज की परीक्षा तक के फैसले
i
कश्मीर में नेताओं की रिहाई से लेकर कॉलेज की परीक्षा तक के फैसले
(फोटो:PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों और नेताओं की नजरबंदी को दो महीने बीत चुके हैं. सैकड़ों विपक्षी नेता और कार्यकर्ता अब भी नजरबंद हैं. कई लोगों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया है. लेकिन अब पहली बार कश्मीर के तीन नेताओं की रिहाई की खबर सामने आई है. हिरासत में लिए गए तीनों नेता गुरुवार को रिहा किए जाएंगे. वहीं कश्मीर में गुरुवार 10 अक्टूबर से ट्रैवल एडवाइजरी भी खत्म कर दी गई है. जिसके बाद लोग यहां घूमने जा सकते हैं.

आर्टिकल 370 खत्म होने के दो महीने बाद जिन तीन नेताओं को रिहा किया गया है उनमें यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन शामिल हैं. बताया गया है कि इन नेताओं को कई शर्तों पर हस्ताक्षर करने के बाद रिहा किया जाएगा.

ये नेता होंगे रिहा

मीर पीडीपी के राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि लोन ने कांग्रेस के टिकट से उत्तर कश्मीर से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्हें पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन का करीबी माना जाता है. वहीं नूर मोहम्मद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता हैं. अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए जाने से पहले नूर मोहम्मद एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शांति बनाए रखने एवं अच्छे व्यवहार का वादा करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉलेज परीक्षा का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में सरकार ने घाटी के लगभग सभी कॉलेज खोलने का फैसला भी लिया है. लेकिन काफी कम स्टूडेंट कॉलेज पहुंच रहे हैं. वहीं सरकार ने अब अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में परीक्षाओं की भी घोषणा कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज के स्टूडेंट स्टडी मटीरियल लेने कॉलेज आ रहे हैं. कॉलेज में कोई भी क्लास नहीं लग पा रही हैं. कुछ कॉलेजों के बाहर सुरक्षाबलों ने बंकर भी बनाए हैं.

बता दें कि कश्मीर में 5 अगस्त के बाद से कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई थीं. 2 अगस्त को जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी के बाद टूरिस्ट्स को यहां से जाने की सलाह दी गई. जिसके बाद दो महीने तक पूरा कश्मीर सूना रहा. अब सरकार ने कश्मीर से ट्रैवल एडवाइजरी को हटा दिया है. वहीं इससे पहले जम्मू के सभी नेताओं को रिहा किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT