advertisement
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुंबई स्थित केईएम हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ओपन लेटर लिखा है. लेटर के साथ वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं और अस्पताल की 'दयनीय हालत' के बारे में बताया है.
इस ओपन लेटर में कहा गया है, ''हम केईएम हॉस्पिटल के रेजिडेंट्स हैं, जो COVID-19 के खिलाफ इस वॉर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर काम कर रहे हैं.''
इसके आगे कहा गया है, ''केईएम हॉस्पिटल में क्लास 4 वर्कर्स और स्टाफ नर्सों की भारी कमी है. इससे डॉक्टरों के ऊपर काफी दबाव है और यह उनका हौसला प्रभावित कर रहा है.'' ओपन लेटर के साथ पोस्ट किए गए वीडियो के बारे में बताया गया है, ''वीडियो को केईएम हॉस्पिटल के वॉर्ड 4 COVID ICU में 2/06/2020 को एक फेलो डॉक्टर ने शूट किया था.''
वीडियो में कहा गया है, ''इस वॉर्ड में 35 मरीज नाजुक हालत में हैं. इनमें से किसी के साथ भी कोई संबंधी नहीं है.''
वीडियो में दावा किया गया है कि मरीजों की देखरेख रेजिडेंट डॉक्टर ही कर रहे हैं. इसके अलावा कहा गया है, ''हमारे ऊपर (काम का) भारी दबाव है, हम खुद ही इन 35 मरीजों की देखरेख नहीं कर सकते. हायर अथॉरिटीज को कई कॉल किए गए हैं, लेकिन कोई भी कुछ नहीं कर रहा.''
वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ''यह हालत महज इस वॉर्ड की नहीं है. कई दूसरे वॉर्ड्स में यही हालत है.'' इसके अलावा लिखा गया है, ''कई हफ्तों से स्थिति खराब है और यह बदतर ही होती जा रही है.''
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आए 20 घंटे से ज्यादा हो गए, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी नहीं दी गई है कि हालात अभी सामान्य हैं या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)