ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना केस 2 लाख के पार,24 घंटे में सबसे ज्यादा 8909 मामले

भारत में कोरोना वायरस केसों का आंकड़ा 2 लाख पार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 2 लाख पार कर गया है. देश में अभी कुल 2 लाख 7 हजार केस हैं, जिसमें से 1,01,497 एक्टिव केस हैं और 1,00,302 ठीक हो चुके हैं. अब तक, 5815 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं. ICMR के मुताबिक, अब तक 41 लाख, 3 हजार से ज्यादा सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. इसमें 1 लाख 37 हजार का टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में कोरोना वायरस केस डबल होने में केवल 15 दिनों का वक्त लगा. 19 मई को देश में 1 लाख कंफर्म केस थे, जो 3 जून तक 2 लाख पार कर गए. पिछले 3 दिनों से लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में COVID-19 से मृत्युदर काफी कम है. उन्होंने कहा, “हमारी COVID-19 की मृत्यु दर 2.82% विश्व में सबसे कम है, जबकि वैश्विक मृत्यु दर 6.13% है. हम ऐसा समय से पहचान करने और सही इलाज के कारण कर पाए हैं.” संयुक्त सचिव ने बताया कि भारत में मृत्युदर प्रति 1 लाख आबादी पर 0.41 है, जबकि वैश्विक 4.9 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, COVID-19 से मरने वाले 73% लोगों में को-मोर्बिड केस था, यानी वो इसके अलावा किसी दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे. भारत की 10% आबादी बुजुर्गों की है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 से मरने वालों में 50% बुजुर्ग हैं. जान गंवाने वाले 38% लोग, 60 से 74 साल की उम्र के बीच थे.

देश में कोरोना वायरस के केस 2 लाख पार करने के बावजूद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का मानना है कि केस पीक से अभी काफी दूर हैं.

7वें नंबर पर भारत

भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर है. कोरोना वायरस केसों को ट्रैक कर रही जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, भारत ने फ्रांस और जर्मनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख मामले हैं. वहीं फ्रांस में 1 लाख 88 हजार से ज्यादा और जर्मनी में 1 लाख 83 हजार से ज्यादा केस हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले अमेरिका में है. यहां COVID-19 के केस 18 लाख पार कर चुके हैं. अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील में अचानक से कोरोना वायरस के केसों को बढ़ते देखा गया. करीब 5 लाख से ज्यादा केस और 29 हजार मौतों के साथ ब्राजील को लैटिन अमेरिका में COVID-19 का एपिसेंटर भी कहा जा रहा है.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 63 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×