NIA करेगी केरल सोना तस्करी मामले की जांच

केरल में यह मामला काफी सुर्खियों में है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
केरल सोना तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है
i
केरल सोना तस्करी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है
(फोटो: PTI)

advertisement

गृह मंत्रालय ने केरल में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित सोना तस्करी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच करने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति गुरुवार को दी गई है.

बता दें कि इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था. इस लेटर में विजयन ने तिरुवनंतपुरम के एयरपोर्ट पर ‘राजनयिक सामान’ से करोड़ों रुपये के सोने की जब्ती की प्रभावी जांच के लिए दखल की मांग की थी. 

हाल ही में तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खाड़ी से एयर कार्गो से लाए गए ‘राजनयिक के सामान’ से 30 किलोग्राम सोना जब्त हुआ था. इसके बाद से केरल में यह मामला सुर्खियों में है.

इस मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को कोच्चि स्थित अदालत ने गुरुवार को सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया. सोने को जब्त किए जाने के बाद इस सिलसिले में हुई पूछताछ के बाद सोमवार को सरित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों को इस मामले में एक महिला की तलाश है जो तिरुवनंतपुरम में वाणिज्य दूतावास की पूर्व कर्मचारी थीं.

इस मामले पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘केरल के हालिया घटनाक्रमों ने कुछ लोगों की केरल की सीपीएम के नेतृत्व वाली सरकार में उच्च स्तर तक पहुंच को उजागर किया है. इस बात की पूरी आशंका है कि राज्य और केंद्र सरकार में मौजूद लोगों की जानकारी अथवा सहयोग के बिना सोने की तस्करी नहीं हो सकती थी.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2020,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT