Home News States कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों-डॉक्टर के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों-डॉक्टर के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
कुमार विश्वास ने जिस कार सवार व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं, उनका नाम डॉक्टर पल्लव बाजपेई है.
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों-डॉक्टर के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया केस
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के सुरक्षाकर्मी और एक डॉक्टर के बीच विवाद का मामला सामने आया है. कुमार विश्वास ने दावा किया कि यूपी (UP) के गाजियाबाद में उनके सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के डॉक्टर ने आरोप लगाया कि कुमार विश्वास के लोगों ने मेरी पिटाई की. दोनों पक्षों ने इंदिरापुरम थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं. उन्होंने मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट के जरिए बताया...
"आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया."
कुमार विश्वास, कवि
डॉक्टर का आरोप- सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई
इधर, कुमार विश्वास ने जिस कार सवार व्यक्ति पर हमला करने के आरोप लगाए हैं, उनका नाम डॉक्टर पल्लव बाजपेई है. डॉक्टर पल्लव ने बताया...
"मैं हॉस्पिटल जा रहा था. रास्ते में पुलिस की गाड़ी आई. उसने ओवरटेक करने के लिए हाथ से इशारा किया तो मैंने साइड देकर जाने दिया. इसके बाद पीछे से काले रंग की एक गाड़ी आई. उसमें सवार लोग बहस करने लगे. कहने लगे कि मुझे गाड़ी चलानी नहीं आती. उन्होंने मेरी गाड़ी रुकवाई. बहस, हाथापाई और फिर मारपीट करके वो चले गए. मैंने यूपी-112 नंबर पर सूचना दे दी है."
फिलहाल, पीड़ित डॉक्टर ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज करा दी हैं. मारपीट में उन्हें नाक और घुटने के पास चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मारपीट की वीडियो आई सामने
इस पूरे मामले से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें CRPF के कुछ जवान दिखाई दे रहे हैं. वे झाड़ियों की तरफ एक व्यक्ति के साथ कुछ हाथापाई भी करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये व्यक्ति डॉक्टर पल्लव बाजपेई ही हैं. डॉक्टर ने भी कहा है कि मुझे पीटने वाले व्यक्ति पुलिस ड्रेस में नहीं थे.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई- इंदिरापुरम ACP
ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया...
"आज दोपहर पौने तीन बजे कुमार विश्वास ने इंदिरापुरम पुलिस को कॉल करके बताया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार में टक्कर मार दी और उनके सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया. इसी के साथ लगभग तीन बजे थाना इंदिरापुरम पर एक व्यक्ति आए, उन्होंने अपना नाम पल्लव बाजपेई बताया. उन्होंने बताया कि कार से घर जाते समय उसी स्पॉट पर प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने कार ओवरटेक कर उनसे मारपीट की."
ACP ने आगे बताया कि पुलिस ने दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जांच की तो अज्ञात व्यक्ति की पहचान डॉक्टर पल्लव बाजपेई के रूप में हुई है. इंदिरापुरम पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.