advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. लखमीपुर खीरी में भी अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर तेजी से चल रहा है. शनिवार को अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर की चपेट में एक सैलून दुकानदार आ गया. इस घटना में दुकानदार का पैर टूट गया. गंभीर हालत में दुकानदार को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मामला निघासना कोतवाली क्षेत्र का है.
सैलून दुकानदार शमशेर ने आरोप लगाया है कि कार्रवाई के दौरान जेसीबी से उसका पैर तोड़ दिया गया.
बुलंदशहर (Bulandshahar) में अतिक्रमण हटाने के दौरान घायल हुए शख्स की मौत हो गई है. पीड़ित मोहम्मद रोहतास के घर पर 2 मई को बिना नोटिस के बुलडोजर (Bulldozer) चलाने की कार्रवाई की गई थी.
रोहतास की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. रोहतास ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में खुद के घायल होने के लिए ठेकेदार (अतिक्रमण तोड़ने का ठेका लेने वाला) पर आरोप लगाया था. पुलिस के मुताबिक, परिवार वालों की शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा और आगे जांच की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)