Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई की चैत्य भूमि पर लाखों लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

मुंबई की चैत्य भूमि पर लाखों लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र सरकार ने चैत्य भूमि परिसर में भीड़ नहीं करने की अपील करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए थे

ऋत्विक भालेकर
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>अंबेडकर </p></div>
i

अंबेडकर

(फोटो – क्विंट)

advertisement

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के 65वीं पुण्यतिथि दिन के मौके पर मुंबई स्थित दादर चैत्य भूमि पर लाखों अनुयायियों की भीड़ उमड़ी. कोरोना महामारी और ओमिक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से चैत्य भूमि परिसर में भीड़ नहीं करने की अपील करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए थे. बावजूद उसके दो साल के खंड के बाद सोमवार 6 दिसंबर को लोग श्रद्धांजलि देने यहां इकट्ठा हुए.

अलग-अलग जगहों से मुंबई पहुंचे लोग

राज्य के गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार, इस परिसर में किताबों के स्टाल और भोजन की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही जनसभा, धरना और विरोध प्रदर्शन करने की भी अनुमति नहीं दी गई. लेकिन रेलवे कि तरफ से विशेष सेवा का आयोजन करने पर महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग जगहों से लोग मुंबई पहुंचते दिखे.

हाथ में किताब और झंडा लिए चार साल की राही अपने मां के साथ अमरावती से बाबासाहब के दर्शन के लिए पहुंची. राही की मां का कहना है कि कोरोना के बावजूद हम सुबह चार बजे से कतार लगाकर दर्शन लेने के लिए खड़े हैं, ताकि मेरी बेटी को हमारे जीवन मे बाबासाहब की अहमियत समझ आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला वालंटियर्स ने किया जागरुक

तो वहीं भीड़ को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए बौद्ध महासभा की महिला वालंटियर्स सबसे आगे दिखीं. उनमें से एक लक्ष्मी गायकवाड़ ने बताया कि, हम महिलाओं को खड़ा रहने का अधिकार बाबासाहब ने दिया हुआ है, फिर चाहे वो किसी भी धर्म या जाति की हो. अगर एक महिला पढ़ेगी तो वो अपने पूरे परिवार को पढ़ाएगी. इसीलिए हम अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने वाले महामानव को नमन करने हम यहां आते हैं.

दरअसल, बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी बड़ी तादाद में बाबासाहब को श्रद्धांजलि अर्पण करने पहुंचे थे. हालांकि आल इंडिया पैंथर संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय के लिए पाबंदियों के खिलाफ हंगामा किया. पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन पुलिस और आयोजकों ने वक्त रहते ही उन्हें रोका और हिरासत में लिया.

डॉ. अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन समन्वय समिति के अध्यक्ष नागसेन कांबळे ने बताया कि हर साल 15 लाख से ज्यादा अंबेडकरी अनुयायी चैत्य भूमि पर आते हैं. हालांकि कोरोना के चलते सभी लोगों से हमने लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था से दर्शन लेने ला आह्वाहन किया था. ऐसे में इस साल फिर भी 3 लाख से ज्यादा लोगों ने नियमों का पालन करते हुए प्रत्यक्षरूप से दर्शन लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT