Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, पिछले 24 घंटे में 6046 नए केस

UP: 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, पिछले 24 घंटे में 6046 नए केस

गोरखपुर में कोरोना वायरस के नए केस में बड़ी उछाल देखने को मिली है. यहां एक दिन में 755 केस रिपोर्ट किेए गए हैं 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
i
null
null

advertisement

कोरोना कर्फ्यू को उत्तर प्रदेश में 31 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है.वैक्सीनेशन, जरूरी सेवाएं और औद्योगिक गतिविधाएं बिना किसी रुकावट के पहले की तरह ही चलती रहेंगी. राज्य में 30 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया गया. इस दिन राज्य में 24 घंटे में 32,494 मामले सामने आए थे. अब 22 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6046 मामले सामने आए और 226 लोगों की मौत दर्ज की गई. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 94,482 हो गई है.

गोरखपुर में सबसे ज्यादा नए केस, लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें

अलग-अलग जिलों की बात करें तो गोरखपुर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. यहां एक दिन में सबसे ज्यादा 755 कोरोना के नए केस रिपोर्ट किेए गए हैं और 12 लोगों की मौत दर्ज की गई है.इसके बाद मेरठ में भी आंकड़ा 400 के पार रहा. यहां 421 नए मामले सामने आए हैं. देवरिया में 292, लखनऊ में 291 और गौतम बुद्ध नगर में 213 नए केस सामने आए हैं.

लखनऊ में सबसे ज्यादा 21 मौतें दर्ज हैं, इसके मैनपुरी-वाराणसी में 14, गोरखपुर में 12 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

10 साल से कम उम्र वाले बच्चों के सभी अभिभावकों का जल्द होगा टीकाकरण : मुख्यमंत्री

इस बीच 22 मई को यूपी के सीएम ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले 10 साल से कम उम्र बच्चों के माता-पिता को टीका लगवा देंगे, इससे बच्चों पर खतरा कम होगा. मुख्यमंत्री योगी आज यहां सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. सैफई की हवाई पट्टी पर पहली बार किसी 'गैरसपाई' हेलीकॉप्टर उतरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक दूसरी लहर खत्म होने की उम्मीद है और तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रदेश में तैयारी तेज हैं. कहा कि थर्ड लहर आने से पहले हमारा प्रयास है की प्रदेश में 10 वर्ष से कम उम्र के जिनके बच्चे हैं, उनके माता-पिता को वैक्सीन लगवा सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चरण में हर जिले में न्यायिक अधिकारियों और मीडियाकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. न्यायिक अधिकारी जहां रहते होंगे, साथ ही जहां पर ऑब्जर्वेशन एरिया होगा वहां उनके लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी . मीडियाकर्मियों के लिए प्रत्येक जनपद के प्रेस क्लब या किसी सार्वजनिक स्थल पर जहां ऑब्जर्वेशन एरिया होगा, वहां युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य आगे बढ़ाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2021,09:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT