advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. प्रदेश में अब रसोई गैस के एक सिलिंडर की कीमत 500 रुपए होगी. फिलहाल, रसोई गैस के एक सिलिंडर की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है. ऐसे में गहलोत सरकार की ये घोषणा प्रदेश के लोगों के लिए राहत लेकर आई है. लेकिन, सवाल है कि क्या सभी को 500 रुपए में गैस सिलिंडर मिलेगा या इसमें कुछ शर्त है? गैस सिलेंडर की कम कीमतें प्रदेश में कब से लागू होंगी?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घोषणा की कि महांगाई से त्रस्त आम आदमी को राहत देने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने ये निर्णय लिया है कि गैस सिलेंडर की कीमतें कम की जाएंगी और एक गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए होगी.
क्या सभी को 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलिंडर?
इसका जवाब खुद सीएम अशोक गहलोत ने दिया है. अशोक गहलोत ने घोषणा उस परिवार को रसोई गैस का सिलिंडर 500 रुपए में दिया जाएगा जो BPL परिवार का होगा. यानी ये स्कीम सभी के लिए नहीं होगी. इसका लाभ वही परिवार उठा सकता है, जो BPL कैटगरी का होगा.
क्या BPL परिवार को कितने भी रसोई गैस का सिलेंडर मिल जाएंगे?
इसका जवाब है नहीं. इस स्कीम के तहत साल भर में सिर्फ 12 गैस सिलेंडर ही मिलेंगे, यानी औसतन एक महीने में एक. इसकी एक और शर्त है. उन्हीं BPL परिवारों को सिलेंडर मिलेगा जिन्होंने केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर लिया होगा.
नई कीमतों के तहत कब से सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर बताया कि जो नई घोषणा के तहत एक सिलेंडर की कीमत 500 रुपए है वो एक अप्रैल से लिया जा सकता है. यानी बजट के बाद ये स्कीम पूरे राजस्थान में चालू होगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे मील का पत्थर करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ रही है और भारत यात्रा जोड़ो कर रही है उसमें एक मुद्दा महंगाई का भी है. इससे निजात पाने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार आम आदमी के लिए बड़ी राहत दी है. गांधी ने कहा कि जो सिलेंडर मार्केट में 1000 से ज्यादा का है वो 500 में मिलेगा तो आम आदमी को महंगाई से लड़ने में मदद मिलेगी.
महंगाई से आम आदमी को राहत देने वाली घोषणा पर राजनीति के जानकारों का कहना है कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इससे गरीब परिवारों को फायदा होगा और महंगाई की मार उनपर कम होगी. जो आज प्रति गैस सिलिंडर की कमीत 1000 से ऊपर है अगर वो 500 में मिल रहा है तो निश्चित ही सरकार का एक सराहनीय कदम है. लेकिन, सरकार ने जिस समय ये निर्णय लिया है, वो एक चुनाव माइलेज लेना है. क्योंकि, अगले साल राजस्थान विधानसभा के चुनाव हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)