advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
एक शख्स को चांटे मारती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लखनऊ की अवध क्रॉसिंग के बताये जा रहे इस वीडियो में एक लड़की ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में शख्स को चांटे मारती देखी जा सकती है. वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग #ArrestLucknowGirl भी ट्रेंड कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की रोड क्रॉसिंग पर गाड़ी चला रहे एक शख्स को चांटे मारती देखी जा सकती है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिस भी दिखती है. ट्रैफिक पुलिस बीच-बचाव करती है, लेकिन लड़की लगातार शख्स को मारना जारी रखती है.
वीडियो में शख्स कहता सुनाई देता है कि लड़की ने उसका फोन भी तोड़ दिया है.
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कैब में मौजूद तीन लोगों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया है. वहीं, लड़की को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
कृष्णानगर एसीपी, स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि लड़कों ने जान से मारने की नीयत से उसे टक्कर मारी. लड़की ने ये भी कहा कि लड़कों ने उससे बदतमीजी की और उसे मारने की भी कोशिश की.
एसीपी ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को एक लड़के की तरफ से लड़की के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसके बाद लड़की पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि लड़की के खिलाफ किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होगा.
पुलिस ने बताया कि गाड़ी में करीब 3 लोग सवार थे. सोशल मीडिया पर शख्स को कैब ड्राइवर बताया जा रहा है, लेकिन एसीपी ने बताया कि गाड़ी उसकी नहीं थी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैब ड्राइवर की साइड लेते हुए लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की है. यूजर्स ने लिखा है कि पब्लिक प्लेस में ड्राइवर पर असॉल्ट के लिए लड़की को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस मामले को बेंगलुरु के जोमैटो विवाद से भी जोड़ा है, जिसमें कहानी के दो पहलू निकलकर सामने आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)