advertisement
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जंगलराज में दिन पर दिन खतरनाक होती कानून व्यवस्था से देश ही नहीं विदेशों तक में उत्तर प्रदेश की बदनामी हो रही है. अखिलेश ने एक बयान में कहा कि कानून की लचर व्यवस्था और पुलिस तंत्र की संवेदनहीनता के चलते प्रदेश की बहू-बेटियों की जिंदगी असुरक्षित है. विडम्बना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम बयानों और सरकार के तमाम फैसलों के बाबजूद महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यही नहीं दुष्कर्म के साथ जिंदा जला देने जैसे जघन्य कांड भी होने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि योगी ने कल ताबड़तोड़ कई घोषणाएं की. फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट, रात में महिलाओं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए पुलिस फोर्स जैसी व्यवस्थाओं पर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने निर्णय किया. पहले भी सख्त से सख्त कार्यवाही और अपराध के प्रति जीरों टालरेंस जैसे मुहावरे मुख्यमंत्री के श्रीमुख से सुने गए हैं पर नतीजा हर बार ढाक के तीन पात जैसा दिखाई दिया है.
उन्होंने कहा कि अभी बदांयू में सिविल लाइंस क्षेत्र की एक छात्रा को शोहदे ने छेड़ा तो हेल्पलाइन 181 पर मदद मांगी. पुलिस का जवाब मिला हमारी गाड़ी में डीजल नहीं है. पीड़िता के फोन पर उसे तत्काल रिस्पांस नही मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. समाजवादी सरकार ने 1090 और यूपी 100 नंबर की जो व्यवस्था की थी उन्हे भाजपा सरकार ने शिथिल कर दिया. 100 और 112 की कवायद निरर्थक साबित हुई है.
अखिलेश ने कहा कि जहां तक महिलाओं और बच्चियों के प्रति अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी का सवाल है, पिछले दो-तीन दिन में ही कई दुष्कांड हुए हैं. बदायूं में एक किशोरी से दुष्कर्म, आंबेडकरनगर में एक ऑटो चालक ने महिला से बलात्कार किया, मैनपुरी के करहल में एक छात्रा के अपहरण की कोशिश हुई, हरदोई में जिंदा जलाकर मार देने की धमकी से आतंकित दो सगी बहनों ने स्कूली पढ़ाई छोड़ दी. हरदोई में ही दो आरोपियों को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया तो छूटते ही उन्होंने पीड़िता के घर में आग लगा दी.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता की कब्र पर प्रशासन द्वारा चबूतरे के निर्माण का परिजनों ने विरोध किया है. रेप पीड़िता के परिजनों ने कब्र पर लगाई गई ईंटों को उखाड़कर फेंक दिया. प्रशासन ने सोमवार शाम कब्र पर निर्माण कार्य शुरू कराया था.
बिहार थाना प्रभारी विकास पांडेय ने बताया कि परिजनों के विरोध के बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. कब्र पर भी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. वहीं पीड़िता के पिता ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक निर्माण नहीं कराने दिया जाएगा. जिला अस्पताल में इलाज करवा रही पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा कि मांगें समय से पूरी नहीं होने पर आत्मदाह कर लेंगे. रविवार दोपहर रेप पीड़िता का शव गांव के बाहर ही दफनाया गया था.
बता दें कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती को गुरुवार तड़के (पांच दिसंबर) रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया था. 90 फीसदी झुलस चुकी रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था.
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि मुसलमानों के पास 1947 में बटवारे के समय पाकिस्तान जाने या फिर भारत में ही रहकर बसने का विकल्प था और उन्होंने यहीं रहने का विकल्प चुना, इसलिए मुस्लिम सबसे बड़े देश भक्त हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से दिसंबर 2014 से पहले भारत आए गैर-इस्लामी शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले विधेयक के लोकसभा से पास हो जाने पर पत्रकारों से बात करते हुए आजम ने रामपुर में यह बात कही.
उन्होंने कहा, "विधेयक का पास होना संख्याबल का खेल था. विपक्ष के पास संख्या नहीं थी, सरकार को चाहिए था कि विपक्ष क्या कहना चाहता है उसे सुना जाए."
विधेयक लोकसभा में पहले ही वोटिंग के जरिए पास हो चुका है. सोमवार को शाम चार बजे से विधेयक पर चर्चा शुरू हुई और सोमवार देर रात 12.06 बजे लंबी बहस के बाद बिल को पास कर दिया गया. इस विधेयक के पक्ष में 311 वोट पड़े और इसके विरोध में 80 वोट पड़े.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जीवन में प्राथमिक शिक्षा बेहतर भविष्य की नींव तैयार करने में मदद करती है, इसलिए इसका सबसे ज्यादा महत्व है. गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर मंगलवार को उन्होंने कहा कि अभिभावकों को इस पर भी ध्यान देना होगा कि जो शिक्षा हम अपने बच्चों को दे रहे हैं, वो उनके भावी जीवन के लिए उपयोगी है या नहीं. उन्होंने कहा, "दिशाहीन शिक्षा उपयोगी साबित नहीं होगी. जीवन में प्राथमिक शिक्षा बहुत उपयोगी है. इससे भविष्य की नींव तैयार होती है."
राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई के दौरान बच्चों में अनुशासन और खुद को पहचाने की चाहत होनी चाहिए. शिक्षकों को यह सोचना होगा कि पढ़ाई को बच्चों के लिए रोचक बनाने और उनकी रुचि बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. लक्ष्य तय करने के बाद उसे हासिल करने के लिए किया जाने वाला परिश्रम ही हमें अनमोल बनाता है. अपेक्षात पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1932 में ब्रम्हलीन महंत दिग्विजयनाथ जी ने महाराणा शिक्षा परिषद की स्थापना की थी." उन्होंने कहा कि उस समय का पौधा अगर वट वृक्ष बना है तो उसके पीछे इससे जुड़े लोगों की मेहनत है. यहां के बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और राष्ट्रवाद का भी पाठ पढ़ाया जाता है.
उत्तर प्रदेश में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुंआ चौराहे के पास से मंगलवार को कार से एक बीजेपी नेता का लाइसेंसी रिवॉल्वर और कुछ नकदी चोरी हो गए है. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया, "स्थानीय बीजेपी नेता अनुराग चंदेरिया मंगलवार को कालूकुंआ चौराहे के पास रिलायंस पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराने के बाद बैग कार के अंदर रखकर पंचर पहिया बनवाने लगे थे. इसी बीच एक शख्स कार के अंदर रखा उनका बैग लेकर चला गया."
उन्होंने कहा कि उस बैग में बीजेपी नेता का लाइसेंसी रिवॉल्वर, पांच हजार रुपये नकदी, एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी कागजात थे. पाल ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोएडा में पुलिस ने एक युवती के साथ बलात्कार करने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और उसी आधार पर उसे ब्लैमेल कर छह लाख रुपये मांगने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र निवासी एक किशोरी को अर्जुन नामक व्यक्ति ने फरमान नामक युवक से मिलवाया था. फरमान किशोरी को थाना बीटा-दो क्षेत्र में स्थित एक होटल में लेकर गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया.
अधिकारी ने बताया कि फरमान ने किशोरी की अश्लील वीडियो बना ली. इसी वीडियो के जरिए फरमान, अर्जुन और उसकी पत्नी हीना किशोरी को ब्लैकमेल कर रहे थे और छह लाख रुपये की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दी है. मामला दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Qपटना:लालू फिर बने RJD अध्यक्ष,तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘धोखेबाज’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)