ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:लालू फिर बने RJD अध्यक्ष,तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘धोखेबाज’

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लालू 11वीं बार बने RJD अध्यक्ष

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के 11वीं बार पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई. पटना में मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने इसकी औपचारिक घोषणा की. इस घोषणा के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तालियों से इसका स्वागत किया.

इसके बाद लालू की अनुपस्थिति में उनके निर्वाचन सम्बन्धी प्रमाण-पत्र उनके दोनों बेटों विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को सौंप दिया गया.

लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे हैं. लालू का इस बार भी निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा था. लालू के अलावा किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया 'धोखेबाज'

नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में मंजूरी दिए जाने पर इस विधेयक का विरोध करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि नीतीश ने इस बिल का समर्थन कर बिहार के साथ धोखा किया है.
तेजस्वी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक देश को बांटने वाला बिल है. हम इसका विरोध करते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बिल का समर्थन कर एक बार फिर बिहार के लोगों के साथ धोखा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस से डरते हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा में बिल पेश होने के दौरान इसका समर्थन किया था. जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह ने सदन में कहा था कि यह विधेयक किसी भी तरह से धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है और जो लोग इतने समय से न्याय की आस लगाए हुए थे, उन्हें यह बड़ी राहत प्रदान करेगा.

नागरिकता संशोधन विधेयक पर JDU में मतभेद जारी

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को लोकसभा में भले ही नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया हो लेकिन अब इसे लेकर पार्टी के अंदर ही विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद अब जेडीयू के वरिष्ठ नेता पवन वर्मा ने भी इस विधेयक के पार्टी के समर्थन किए जाने का विरोध करते हुए पार्टी के इस फैसले को निराशाजनक बताया है. वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. पार्टी के नेता पवन वर्मा ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, "मैं नीतीश कुमार से अपील करता हूं कि राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर समर्थन पर दोबारा विचार करें. यह विधेयक पूरी तरह से असंवैधानिक है और देश की एकता के खिलाफ है. यह विधेयक जेडीयू के मूल विचारों के भी खिलाफ हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर आज गांधी जी होते तो इसका विरोध करते."

इससे पहले प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था, “नागरिकता संशोधन विधेयक पर जेडीयू के समर्थन से निराशा हुई है. यह विधेयक धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान करने वाला है, जो भेदभाव पूर्ण है.”

प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे लिखा, "जेडीयू के द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन पार्टी के संविधान से भी अलग है, जिसमें पहले ही पन्ने पर धर्मनिरपेक्षता शब्द तीन बार लिखा हुआ है." किशोर ने सीधे पार्टी के नेतृत्वकर्ता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट कर आगे लिखा, "नागरिकता संशोधन विधेयक पर पार्टी का समर्थन पार्टी के नेतृत्व के विचारधारा से मेल नहीं खाता है, जो कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है."
बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रही जेडीयू ने मंगलवार को लोकसभा में पेश नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बक्सर: युवती के अधजले शव की पहचान हुई, ऑनर किलिंग का मामला

बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में बरामद हुए युवती के अधजले शव की पहचान हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि मृतका रोहतास जिले के दिनारा की रहने वाली है और इस मामले में मृतक युवती के पिता, भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले को 'प्रतिष्ठा में हत्या' बता रही है. बक्सर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मृतक युवती का विवाह एक साल पहले डुमरांव में हुआ था, लेकिन शादी के दो दिन बाद ही वह भागकर मायके चली आई थी. वह पहले से अपने गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी और अपने ससुराल जाने को राजी नहीं थी. घर में विवाहिता बेटी के रहने से अन्य लोग ताने मारते थे, जिससे परिवार परेशान था."
बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया-

“मृतक युवती को उसके पिता और भाई बोधगया ले जाने के बहाने उसे बक्सर लेकर आए. दो दिसंबर की रात एक ही मोटरसाइकिल पर पिता और भाई लड़की को लेकर कुकुढ़ा पहुंचे. यहां पहले से इस मामले में आरोपी पिता के भांजे समेत तीन और लोग एक बाइक के साथ मौजूद थे. भांजा कुकुढ़ा का ही रहने वाला है और उसी ने मौत की जगह तय की थी. रात 12 बजे युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव जलाने के बाद सभी लोग वापस दिनारा लौट गए.”
- उपेंद्र कुमार वर्मा, बक्सर के पुलिस अधीक्षक 

उन्होंने बताया, "पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता महेंद्र प्रसाद, उसके भाई मुकेश कुमार और माता शर्मिला देवी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." बता दें कि तीन दिसंबर को कुकुढ़ा गांव में एक युवती का अधजला शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवहर में संदिग्ध पक्षी बरामद, पीठ पर लगा था कैमरा

बिहार के शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध पक्षी बरामद किया गया है, जिसके पंख के ऊपर पीठ पर एक कैमरा लगा हुआ है. पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, "बरामद पक्षी बाज की तरह लग रहा है. चिकनौटा गांव में इस पक्षी को देखकर अन्य पक्षी शोर मचा रहे थे, तब इस संदिग्ध पक्षी पर ग्रामीणों की नजर गई. पक्षी के नीचे आने के बाद लोगों को उसके शरीर पर कुछ संदिग्ध वस्तु लगा दिखाई दिया, तब गांव के लोगों ने किसी तरह पक्षी को पकड़कर थाने को सुपुर्द कर दिया."

नगर थाना के प्रभारी सुदामा राय ने बताया, "संदिग्ध पक्षी की पीठ पर कैमरा बंधा हुआ है. पक्षी को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है. कैमरा से लैस कथित बाज के विषय में जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. पुलिस कैमरे की जांच में जुटी है." बहरहाल, इस क्षेत्र में संदिग्ध पक्षी की बरामदगी के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Qलखनऊ: अखिलेश ने सरकार को घेरा, आजम बोले- मुस्लिम सबसे बड़े देशभक्त

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×