Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: योगी बोले-जलेंगे 551 लाख दीप, झांसी एनकाउंटर पर सियासत तेज

Q लखनऊ: योगी बोले-जलेंगे 551 लाख दीप, झांसी एनकाउंटर पर सियासत तेज

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो: PTI)

advertisement

दशहरे पर योगी ने दी धैर्य रखने की सलाह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के अंधियारीबाग रामलीला मैदान में भगवान राम का राजतिलक किया. इस आयोजन के बाद उन्होंने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने कहा,

“त्रेता युग के दौरान रावण का दुनिया में आतंक था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने 14 साल में जो आदर्श रखा, उसी का परिणाम था कि रावण पर विजय हासिल की. रावण सिर्फ त्रेता युग में नहीं, बल्कि हर युग में होता है. रावण की यह उपस्थिति हम सबको जीवन में धैर्य रखते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है.”

योगी ने कहा, "26 अक्टूबर को सरयू तट पर 551 लाख दीप जलाए जाएंगे. अयोध्या में इस बार छह देशों की रामलीला का मंचन होगा. इन देशों की भाषा भले ही अलग-अलग होगी, लेकिन सभी के भाव एक होंगे."

पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला: झांसी जाएंगे अखिलेश

झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया है. साथ ही ये भी जानकारी दी है कि 9 तारीख को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी जाएंगे और मृतक के परिवार से मिलेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है. सरकार जनता की आवाज को जूतों तले रौंदते हुए मनमानी पर उतर आई है.

बता दें कि झांसी पुलिस का दावा है कि उसने 5 और 6 अक्टूबर की रात कथित रूप से बालू खनन में शामिल पुष्पेंद्र यादव को जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर गुरसराय इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले पुष्पेंद्र ने कानपुर झांसी हाईवे पर मोठ के थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र सिंह चौहान पर गोली चलाई थी.

प्रियंका गांधी ने लखनऊ में अपने लिए ढूंढा घर

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में अपने लिए घर ढूंढ लिया है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल के बंगले का इस्तेमाल अपने घर के तौर पर करेंगी. कौल दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मामी थीं और प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल की पत्नी थीं. गोखले मार्ग पर स्थित यह बंगला सालों से बंद पड़ा है. अब इसे प्रियंका गांधी के लिए तैयार किया जा रहा है. यह बंगला सरकारी कॉलोनी से घिरा हुआ है. पार्टी नेताओं का कहना है कि आने वाले वक्त में प्रियंका गांधी लखनऊ में हर महीने कम से कम 1 हफ्ते जरूर रहेंगी.

2 अक्टूबर को लखनऊ में पदयात्रा के लिए शामिल होने के लिए आईं प्रियंका ने इस बंगले का दौरा किया था और वहां कुछ वक्त भी बिताया था. हालांकि बंगले को अभी तक एसपीजी ने मंजूरी नहीं दी है. घर के सभी सुरक्षा मानदंडों पर खरे उतरने के बाद ही एसपीजी मंजूरी देगा. वहीं सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा मानदंडों को पूरा करने के लिए चारदीवारी की ऊंचाई और बढ़ानी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देवबंद में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

देवबंद में बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

“हत्या में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. सात लोगों को नामजद किया गया है. बदमाशों की तलाश के लिए यहां उत्तराखंड पुलिस और मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की फोर्स जंगलों में लगाई गई है.”
पुलिस अधिकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि चौधरी यशपाल सिंह पूर्व में किसान मोर्चा सहित बीजेपी में कई पदों पर रहे हैं. इलाके में उनकी छवि किसान नेता के रूप में मानी जाती थी.

लखनऊ में एटीएस कमांडो ने की आत्महत्या

आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक कमांडो ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बृजेश कुमार यादव (40) ने एटीएस मुख्यालय के बैरक में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यादव मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए गोरखपुर रवाना होने वाले थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है. आंतकवाद रोधी दस्ते में कार्यरत उनके दोस्तों ने कहा कि यादव के खुद को गोली मारने से कुछ घंटे पहले ही उनका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था.

पिछले साल मई में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. उस समय एटीएस में एडिशलन एसपी राजेश साहनी ने भी अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT