Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, चिन्मयानंद केस में सुनवाई

Qलखनऊ: उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, चिन्मयानंद केस में सुनवाई

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो: PTI/ANI)

advertisement

बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित

बीजेपी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में बीजेपी ने प्रतापगढ़ से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ विधानसभा सीट के लिए राजकुमार पाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी को उम्मीदवारों का नामांकन सोमवार को होगा.

(फोटो: BJP)

बीजेपी ने लखनऊ कैंट सीट से सुरेश तिवारी, जलालपुर से राजेश सिंह, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी से विजय राजभर, जैदपुर (सुरक्षित) से अंबरीश रावत, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, इगलास (सुरक्षित) से राजकुमार सहयोगी, रामपुर सदर से भारत भूषण गुप्ता और गंगोह से किरत सिंह को टिकट दिया है. इन सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर गडकरी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह भी रहेंगे. 1,058 करोड़ की लागत से डासना और हापुड़ के बीच बने ये एलिवेटेड रोड रोड बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2015 को गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने एनसीआर और वेस्ट यूपी की जनता को बहुत जल्द एक्सप्रेस का तोहफा देने का वादा भी किया था. इस हाईवे का मुख्य कारण है आसपास के इलाके को प्रदूषण और ट्रैफिक से निजात दिलाना.

चार चरणों में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट का पहला फेज दिल्ली से लेकर यूपी गेट तक था, जिसका प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी 27 मई 2018 उद्घाटन किया था. नितिन गडकरी तीसरे फेज में बने एलीवेटिड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करने वाल हैं.

चिन्मयानंद केस में जमानत पर होगी सुनवाई

चिमन्यानंद केस में दोनों पक्षों की जमानत पर सोमवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. जिरह के लिए दोनों पक्षों के वकीलों ने पूरी तैयारी कर ली है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पक्षों की तरफ से बहस करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को बुलाया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने 25 सितंबर को गिरफ्तार किया था. पीड़िता और उसके दोस्तों पर चिन्मयानंद से जबरन उगाही करने का आरोप है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी ने आजम खां की पत्नी को दिया रामपुर से दिया टिकट

समाजवादी पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को रामपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि तंजीन फातिमा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं ऐसे में इसे चौंकाने वाला फैसला बताया जा रहा है.

इस साल मई में लोकसभा चुनावों के लिए आजम खां के निर्वाचित होने के बाद रामपुर सदर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि तंजीन फातिमा को चुनाव लड़ाने का विचार सहानुभूति फैक्टर को भुनाने का है. आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों पर बीते तीन महीनों में 84 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें जमीन कब्जे, जालसाजी, किताब चोरी, भैंस और बकरी चोरी, जमीनों पर कब्जा करना आदि शामिल हैं.

समाजवादी पार्टी ने रविवार को पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए. घोसी से सुधाकर सिंह और निर्भय सिंह पटेल मानिकपुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. पार्टी ने जैदपुर से गौरव कुमार रावत को टिकट दिया है. सुभाष राय को जलालपुर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बृजेश वर्मा पटेल प्रतापगढ़ से उम्मीदवार हैं.

सीएम योगी ने आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अंतर्गत शुरू होने वाले आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया है. इस आरोग्य मंदिर के शुरू होने के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि "विश्व की प्राचीनतम नगरी काशी जिसकी पहचान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्मभूमि भी है. प्रधानमंत्री की अनुकंपा से बन रहे श्री काशी विश्वनाथ धाम में शारदीय नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और नयति हेल्थकेयर की ओर से आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया है. जहां पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. मंदिर ट्रस्ट और नयति द्वारा किया गया यह एक सराहनीय पहल है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT