Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ:पूर्व BSP सांसद कैसर जहां कांग्रेस में,गुंडा एक्ट में बदलाव

Qलखनऊ:पूर्व BSP सांसद कैसर जहां कांग्रेस में,गुंडा एक्ट में बदलाव

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो:Altered By Quint Hindi)

advertisement

पूर्व बीएसपी सांसद कैसर जहां कांग्रेस में शामिल

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. यूपी में सीतापुर की पूर्व सांसद और बहुजन समाज पार्टी की नेता कैसर जहां कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. उनके साथ उनके पति और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

इन सभी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने सदस्यता ग्रहण कराई.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक सदस्यता लेने से पहले पूर्व सांसद कैसर जहां और उनके पति जसमीर अंसारी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की और पार्टी को उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व बसपा प्रत्याशी अशफाक खां, जिला पंचायत सदस्य शाकिर, सभासद रिजवान, अब्दुल खालिद, नौशाद खां के अलावा लहरपुर नगरपालिका से सभासदगण अब्दुल मतीन राना, अब्दुल मोबीन, अब्दुल फारूक, नसीर खां, मुन्नी देवी, राजू खां, इसरार, सुहैल खां, दिलीप जोशी, राजकुमार, सुशील मिश्रा, रऊफ, वसीम अंसारी, रिजवान खां, सईद अहमद, इस्लामुद्दीन, सौरभ पुरी, अयाज खां, शाबान, प्रेमकांति एवं शमशाद आदि ने भी नगर पालिका चेयरमैन कैसर जहां के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी मीडिया के बल पर ब्रांडिंग-मार्केटिंग में माहिर: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के सत्ताधारी दल बीजेपी पर एक बार फिर से हमला बोल है. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को किए वादे तोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पैसा और मीडिया की ताकत है, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की राजनीति में माहिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है और ऊबा हुआ है.

प्रदेश के पार्टी मुख्यालय में बनिया समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने व्यापारियों को सिर्फ ठगने का काम किया है. नोटबंदी और जीएसटी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि इसके कारण व्यापारियों की माली हालत बिगड़ी है और बेरोजगारी भी काफी बढ़ गई है.

इसके अलावा एसपी अध्यक्ष ने इस अवसर पर आये हुए सभी लोगों को बीजेपी की साजिशों से सावधान रहने को भी कहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में बेरोजगारों की फौज का विस्तार होता जा रहा है. भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन कुछ भी समाप्त नहीं हुआ है.

एसबीआई कैश वैन लूट में शामिल दो लुटेरे गिरफ्तार

राज्य पुलिस ने एसबीआई एटीएम कैश वैन लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से लूट के 4 लाख 40 हजार रुपये, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की है.

गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेस-2 पुलिस ने दोनों लुटेरों को हिरासत में लिया. बता दें कि पिछले 19 फरवरी को थाना सेक्टर 82 क्षेत्र में अपराधियों ने एसबीआई एटीएम कैश वैन को लूट लिया था. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.

आरोपियों के कब्जे से लूट के 4 लाख 40 हजार रुपये, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. आरोपियों ने नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली में लूट की घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुंडा एक्ट में हुआ बदलाव, अब एडीएम भी निपटाएंगे मामले

प्रदेश में गुंडा एक्ट से जुड़े मामले में सरकार ने बड़ा बदलाव किय है. अब इस मामले में जिलाधिकारियों को इस मामले से निपटने का विशेष अधिकार मिल गया है. प्रदेश के जिलों में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी अब गुंडा एक्ट से जुड़े मामलों का निपटारा कर सकेंगे. इस इस मामले से संबंधित, गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है.

गृह सचिव भगवान स्वरूप के मुताबिक अभी तक जिलों में जिलाधिकारी के अलावा एक-दो एडीएम के पास ही इन मामलों के निबटारे का अधिकार होता था. नए संशोधन के बाद सभी अपरजिलाधिकारी (एडीएम) को इसके निबटारे का अधिकार मिल गए हैं. इससे गुंडा एक्ट के पेंडिंग पड़े मामलों के निबटारे में तेजी आएगी.

सरकारी आदेश के मुताबिक गुंडा एक्ट के मामलों के डिस्पोजल के लिए जिलों में तैनात एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त व राजस्व, एडीएम नगर, एडीएम न्यायिक और एडीएम भू-राजस्व को भी अधिकृत किया गया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 की अधिसूचना में जरूरी संशोधन किया गया है.

अवैध हथियार के कारखाने का हुआ पर्दाफाश

राज्य पुलिस ने प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पदार्फाश करते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.साथ ही पुलिस ने कारखाने से चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी लोकसभा चुनाव के समय आतंक फैलाने के लिए हथियार तैयार कर रहे थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहानागंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इस कारनामे को अंजाम दिया. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर अवैध तमंचा बना रहे दो बदमाशों को भी टीम ने धर दबोचा. इसके अलावा जांच टीम ने दो अन्य तस्करों को ग्राहकों का इंतजार करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 तैयार तमंचे, कई कारतूस और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का उपकरण, लोहे की भट्ठी आदि बरामद किया.

गिरफ्तार किये गए चारों आरोपी भरत सिंह, परदेशी,जुगनू दीक्षित उर्फ रामसागर और चंदन शुक्ला को इससे पहले भी पुलिस ने इसी काम के लिए पकड़ा था. मगर छूटने के बाद वो फिर से इसी काम में लग गए. पुलिस इन चारों से उनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता करने के लिए पूछताछ कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT