advertisement
महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में बन रहे महागठबंधन में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की एंट्री हो सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद इस बात के संकेत मुंबई में हुई कांग्रेस की भव्य सभा में दिए.
राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र में महागठबंधन बन रहा है और इसमें जो लोग हमारे साथ आना चाहते हैं, उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं."
सूत्रों के मुताबिक, ठाणे जिले में आने वाली कल्याण लोकसभा सीट एमएनएस के लिए छोड़ी जाए, ये शर्त राज ठाकरे ने NCP और कांग्रेस के सामने रखी है. फिलहाल कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में ये सीट एनसीपी के कोटे में आती है.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई. इसके बाद शरद पवार और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात में राज ठाकरे की मांग पर चर्चा को गंभीरता से लेने की बात सामने आई है.
देखें वीडियो - महाराष्ट्र में सीट शेयर को लेकर हर सवाल के जवाब दे रहे हैं चव्हाण
राज ठाकरे की छवि महाराष्ट्र में फायर ब्रांड नेता की है. ऐसे में चुनावी मौसम में राज ठाकरे पर्दे के पीछे भी अगर महागठबंधन का हिस्सा बनते हैं, तो महागठबंधन को इसका फायदा जरूर होगा. महाराष्ट्र के शहरी इलाके मे राज की पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. मुंबई, ठाणे, नासिक और पुणे में लोकसभा की करीब 10 ऐसी सीटें हैं, जहां राज ठाकरे की पार्टी चुनावी गणित बदलने की ताकत रखती है.
बता दें कि राज ठाकरे पिछले कुछ महीनो से मोदी के विरोध में अपने भाषणों और कार्टून के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को अपने निशाने पर लेते रहे हैं. इतना ही नहीं, राहुल गांधी के लिए भी राज का सॉफ्ट कॉर्नर गुजरात चुनाव के वक्त दिखा था.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: प्रकाश अंबेडकर और ओवैसी का गठबंधन, कांग्रेस का नुकसान?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Mar 2019,08:21 PM IST