Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: चिन्मयानंद का पुराना केस खुला, कन्नौज बस हादसे में 4 की मौत

Qलखनऊ: चिन्मयानंद का पुराना केस खुला, कन्नौज बस हादसे में 4 की मौत

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटो:ANI)
i
null
(फोटो:ANI)

advertisement

चिन्मयानंद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, खुल गया पुराना केस

यौन शोषण के मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें कम होंने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी शिष्या के यौन शोषण के एक और करीब 7 साल पुराने मामले में अदालत 13 दिसंबर को सुनवाई करेगी. पीड़िता के अधिवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज की प्राचार्य के यौन शोषण का मामला शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने 23 अक्टूबर 2012 में चार्जशीट न्यायालय भेज दी थी जो अभी तक विचाराधीन है.

उन्होंने बताया कि 24 मई 2018 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रदेश सरकार कि ओर से चिन्मयानंद पर चल रहे मुकदमे को वापस लेने का प्रार्थना पत्र भेजा गया था. जिस पर पीड़िता ने आपत्ति दाखिल की थी. जिसे देखते हुए न्यायालय ने प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस

जयपुर से बिहार जा रही एक बस अचानक से आगरा-लखनऊ पर देर रात हादसे का शिकार हो गई. बस जैसे ही कन्नौज पहुंची वहां पहिया फटने से कंट्रोल खो बैठी और पलट गई.बस पलटने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30-35 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के ही एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड जमीन नहीं लेगी तो हमें दे दें.

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है, अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड वो जमीन नहीं लेती है तो वो हमें दे दें हम इसपर अस्पताल बना देंगे.

वसीम रिजवी ने कहा, ‘‘हमने एक रेजोल्यूशन पास किया है कि अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड 5 एकड़ जमीन लेने से इंकार कर देता है तो हम उस जमीन को पाने के लिए याचिका दायर करेंगे. हम वहां एक अस्पताल बनाएंगें जिसमें सभी धर्मों के लोगों का इलाज होगा’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए कांग्रेस ने दी याचिका

कांग्रेस ने रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी है. कांग्रेस विधानसभा में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने यूपी सदस्य दल परिवर्तन की निर्भरता नियमावली 1987 के तहत नोटिस दिया है.

अदिति सिंह ने पार्टी व्हिप के खिलाफ 2 अक्टूबर को हुए 36 घंटे के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था. इससे पहले अदिति सिंह को पार्टी के निर्देशों के विपरीत सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा के लिए गांधी जयंती पर बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र में शामिल होने पर नोटिस दिया गया था.

उस दौरान उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान भी दिए थे. तब कांग्रेस की ओर से उन्हें पहला नोटिस भेजा गया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. पार्टी के खिलाफ बागी रुख दिखाने वाली अदिति की तरफ पार्टी अबतक आंखें मूंदे बैठी थी.

इससे पहले भी अदिति सिंह ने पार्टीलाइन से हटकर कदम उठाए हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया था. ऐसे ही जिस दिन राज्य सरकार ने विशेष सत्र बुलाया था, उस दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में शांति यात्रा का नेतृत्व किया था और अदिति सिंह पार्टी के आयोजन से दूर रहीं.

केशव प्रसाद मौर्य ने जब सड़कों का हाल पूछा तो मिला गोलमोल जवाब

उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे हुए थे. वाराणसी में मौर्य ने जब पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से जिले की सड़कों की स्थिति के बारे में पूछा. इंजीनियरों ने डिप्टी सीएम को घुमा फिरा के जवाब दिए जो बाद में जिम्मेदारी नगर निगम पर डाल दी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि उनकी लगभग सभी सड़कों की पैचिंग करा दी गई है. जो खराब सड़क बची हैं, वे नगर निगम की हैं.

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में आरएसएस के नेताओं के साथ बैठक की और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT