advertisement
यौन शोषण के मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की मुसीबतें कम होंने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी शिष्या के यौन शोषण के एक और करीब 7 साल पुराने मामले में अदालत 13 दिसंबर को सुनवाई करेगी. पीड़िता के अधिवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज की प्राचार्य के यौन शोषण का मामला शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने 23 अक्टूबर 2012 में चार्जशीट न्यायालय भेज दी थी जो अभी तक विचाराधीन है.
उन्होंने बताया कि 24 मई 2018 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रदेश सरकार कि ओर से चिन्मयानंद पर चल रहे मुकदमे को वापस लेने का प्रार्थना पत्र भेजा गया था. जिस पर पीड़िता ने आपत्ति दाखिल की थी. जिसे देखते हुए न्यायालय ने प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था.
जयपुर से बिहार जा रही एक बस अचानक से आगरा-लखनऊ पर देर रात हादसे का शिकार हो गई. बस जैसे ही कन्नौज पहुंची वहां पहिया फटने से कंट्रोल खो बैठी और पलट गई.बस पलटने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30-35 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के ही एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड जमीन नहीं लेगी तो हमें दे दें.
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है, अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड वो जमीन नहीं लेती है तो वो हमें दे दें हम इसपर अस्पताल बना देंगे.
वसीम रिजवी ने कहा, ‘‘हमने एक रेजोल्यूशन पास किया है कि अगर सुन्नी वक्फ बोर्ड 5 एकड़ जमीन लेने से इंकार कर देता है तो हम उस जमीन को पाने के लिए याचिका दायर करेंगे. हम वहां एक अस्पताल बनाएंगें जिसमें सभी धर्मों के लोगों का इलाज होगा’’
कांग्रेस ने रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को याचिका दी है. कांग्रेस विधानसभा में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने यूपी सदस्य दल परिवर्तन की निर्भरता नियमावली 1987 के तहत नोटिस दिया है.
उस दौरान उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बयान भी दिए थे. तब कांग्रेस की ओर से उन्हें पहला नोटिस भेजा गया था, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. पार्टी के खिलाफ बागी रुख दिखाने वाली अदिति की तरफ पार्टी अबतक आंखें मूंदे बैठी थी.
इससे पहले भी अदिति सिंह ने पार्टीलाइन से हटकर कदम उठाए हैं. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का समर्थन किया था. ऐसे ही जिस दिन राज्य सरकार ने विशेष सत्र बुलाया था, उस दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में शांति यात्रा का नेतृत्व किया था और अदिति सिंह पार्टी के आयोजन से दूर रहीं.
उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे हुए थे. वाराणसी में मौर्य ने जब पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से जिले की सड़कों की स्थिति के बारे में पूछा. इंजीनियरों ने डिप्टी सीएम को घुमा फिरा के जवाब दिए जो बाद में जिम्मेदारी नगर निगम पर डाल दी. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि उनकी लगभग सभी सड़कों की पैचिंग करा दी गई है. जो खराब सड़क बची हैं, वे नगर निगम की हैं.
इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में आरएसएस के नेताओं के साथ बैठक की और फिर बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)