Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ:काम रोकने वाले अधिकारी जाएंगे जेल, माया पर हमलावर भीम आर्मी

Q लखनऊ:काम रोकने वाले अधिकारी जाएंगे जेल, माया पर हमलावर भीम आर्मी

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

काम लटकाने वाले अधिकारी जाएंगे जेल- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ बीते कुछ दिनों से एक्शन में हैं. योगी एक के बाद एक बैठकों के बाद ताबड़तोड़ निर्देश जारी कर रहे हैं. पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के काम की समीक्षा हो रही है. इसी क्रम में सीएम योगी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अधूरी पड़ी पाइपलाइन योजना को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे उन्हें 30 जून के बाद जेल भेजा जाएगा.

सीएम ने काम लटकाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 1000 करोड़ खर्च करने के बावजूद वाराणसी में लोग पानी के लिए परेशान हैं. इस योजना के साथ साल 2010 से लेकर 30 जून 2019 तक जुड़े सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए. योगी ने यह भी साफ कर दिया कि जो लोग योजना में देरी के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें जुलाई के पहले हफ्ते में जेल भेजा जाए.

योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा गंगा नदी को भी साफ करने के लिए अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं.

अधिकारी 9 बजे पहुंचे ऑफिस, नहीं तो होगी कार्रवाई-CMO उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के कार्यालय से अधिकारियों के लिए नया फरमान आया है. इसमें सभी को सुबह 9 बजे ऑफिस पहुंचने के लिए कहा गया है और साथ में ये भी लिखा है कि अगर समय का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. बीते कुछ दिनों से सीएम योगी राज्य में अधिकारियों को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. योगी के कार्यालय से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है,

<b>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सूबे के अधिकारियों को हर हाल में सुबह 9 बजे तक दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से इसका पालन करें और ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनका वेतन भी काटा जा सकता है.</b>

मायावती पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहली बार हुए हमलावर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर उनके मार्गदर्शक और पार्टी के संस्थापक कांशीराम के शुरू किए गए सामाजिक न्याय आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश का आरोप लगाया है. बता दें कि मायावती, चंद्रशेखर की हमेशा आलोचना करती रही हैं. उन्होंने चंद्रशेखर को बीजेपी की बी टीम तक कहा लेकिन, ऐसा पहली बार है जब भीम आर्मी प्रमुख ने बीएसपी अध्यक्ष पर हमला बोला है.

चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर बहुजन आंदोलन को कमजोर कर दिया है. “यह फैसला उन कमजोर वर्ग के लोगों के पक्ष में नहीं है, जिन्हें इस गठबंधन से मजबूती मिली थी. जब उन्होंने एसपी के साथ गठबंधन की घोषणा की, तो बीएसपी कार्यकर्ताओं ने खुद को भरोसा दिलाया कि पार्टी आगे बढ़ेगी, लेकिन तभी उन्होंने गठबंधन तोड़ कर सभी को निराश कर दिया.”

इसके साथ ही भीम आर्मी के नेता ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने और अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के शीर्ष पदों पर नियुक्त करने पर भी मायावती को आड़े हाथों लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे हैं बड़े स्तर पर तबादले

लोकसभा चुनाव के नतीजे आए एक महीना हो गया है. चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में बड़े स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि 30 जून का टारगेट तय किया गया है इससे पहले सारे तबादलों की फाइलों को निपटा दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा तबादले अभी तक देखे गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के 27 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन तबादलों की लिस्ट को उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मंजूरी के बाद ही जारी किया गया था.

शिक्षा अधिकारियों के तबादले में 4 जॉइंट डायरेक्टर, 3 डिप्टी डायरेक्टर और 14 जिलों के डीआईओएस शामिल हैं. कुल मिलाकर 9 डीआईओएस (DIOS) को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले की कमान सौंपी गई है.

कहा जा रहा है कि अभी इस मामले में अभी और तबादला सूची जारी होनी बाकी है जिसके बाद कई अफसरों के ट्रांसफर किए जाएंगे.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, कुछ चीजें विरासत में मिली

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राज्य की स्वास्थ्य की स्थिति पर नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि कुछ चीजें सरकार को विरासत में मिली हैं, उन्हें ठीक होने में समय लगेगा.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा, “यह 2017 की रिपोर्ट है. उस समय हमारी सरकार बनी थी. कुछ चीजें हमें विरासत पर मिली हैं. थोड़ा समय लगेगा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक हो जाएंगी.”

राज्यपाल राम नाइक ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को तलब किया था. हाल ही में नीति आयोग की ‘‘स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत’’ शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में देश के 21 बड़े राज्यों की रैंकिंग की लिस्ट में यूपी सबसे नीचे 21वें स्थान पर था. यह रिपोर्ट 2017-18 की है, जिसका आधार साल 2015-16 को बनाते हुए तुलना की गई है.

(इनपुट आईएएनएस, भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT