Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: UP की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान आज,जयाप्रदा के खिलाफ FIR

Q लखनऊ: UP की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान आज,जयाप्रदा के खिलाफ FIR

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर लगाया अमेठी वासियों को अपमानित करने का आरोप
i
प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर लगाया अमेठी वासियों को अपमानित करने का आरोप
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

आजम खान पर टिप्पणी करने पर जयाप्रदा के खिलाफ मामला दर्ज

एसपी आजम खान के खिलाफ अमार्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जया प्रदा ने मायावती के चुनाव प्रचार करने के चलते कहा था, ‘‘आजम खान के मेरे खिलाफ बयान को देखते हुए मायावती जी को सोचना चाहिए कि उनकी एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां डालकर देखेंगी.''

आजम खान हाल में जयाप्रदा के बारे में एक विवादित बयान देकर पहले ही सुर्खियों में आ चुके हैं . इस बयान के लिए चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था . रामपुर में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को मतदान होना है.

यूपी की 10 सीटों पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर आज होने वाले मतदान में एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत कई दिग्गज नेता मैदान में हैं.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि तीसरे चरण में यूपी की कुल 10 लोकसभा सीटों - मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत - के लिए मंगलवार को मतदान होगा.

बता दें कि साल 2014 में इनमें से सात सीटें बीजेपी ने जीती थीं. मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें एसपी के खाते में गयी थी. तीसरे चरण में 95.5 लाख पुरुषों और 80.9 लाख महिलाओं समेत कुल एक करोड़ 76 लाख मतदाता कुल 120 प्रत्याशियों में से अपने प्रतिनिधि चुनेंगे.

इस चरण के लिए कुल 12,128 मतदान केन्द्र तथा 20,116 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. तीसरे चरण में एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी) के साथ—साथ आजम खां (रामपुर), उनकी प्रतिद्वंद्वी जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव (फिरोजाबाद), वरुण गांधी (पीलीभीत) और संतोष गंगवार (बरेली) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.

अखिलेश का दावा, SP-BSP की दोस्ती नहीं, BJP का अहंकार टूटेगा

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी 23 मई को एसपी और बीएसपी की दोस्ती टूट जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि उस दिन यह दोस्ती नहीं, बल्कि बीजेपी का गुरूर टूटेगा.

अखिलेश ने खीरी और धौरहरा सीट से एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा ''अगली 23 मई को हमारा गठबंधन नहीं, बल्कि बीजेपी का अहंकार टूटेगा.''

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एटा में अपनी रैली में कहा था कि आपस में गठबंधन करके चुनाव लड़ रही एसपी और बीएसपी की 'फर्जी' दोस्ती 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के दिन टूट जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता का अपमान किया : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा ‘‘अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नीचा दिखाने के लिए यहां लोगों को जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है.’’

प्रियंका ने फुरसतगंज चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि स्मृति जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते. यहां के लोगों को सारी सच्चाई पता है. जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं. चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं. उन्होंने कहा ''स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये कि अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये. वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं. सच तो यह है कि वह अमेठी का अपमान कर रही हैं. अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी.''

यही नहीं प्रियंका ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा,‘‘आपने पुश्तों से देखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमेठी के गांव-गांव में जाते थे, आप अपने बुजुर्गों से पूछिये. उस वक्त ऐसा कोई नहीं था जिससे वह ना मिले हों. वहीं, वाराणसी में क्या स्थिति है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के एक भी गांव में हाल लेने नहीं गये.

गठबंधन की गांठ में बंधी है जहर की पोटली- उमा भारती

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपील करते हुए कन्नौज लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन बहुत कम समय के लिए आया है, इसमें हल्दी की गांठ न होकर जहर की पोटली बंधी है.

भारती ने कन्नौज में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती जी स्त्रियों की मर्यादा को भूल कर सत्ता के लालच में गठबंधन में हैं, जो सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘आज एसपी में अखिलेश यादव, बीएसपी में मायावती, कांग्रेस में राहुल गांधी परिवारवाद के दम पर राजनीति कर रहे हैं, जाति के आधार पर राजनीति कर रहे हैं. इनको देश से कोई मतलब नहीं है इनका एक ही मतलब है देश को लूटना और अपना खजाना भरना.

(इनपुट भाषा, IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT