advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्देश दिया कि, फसल कटाई के काम में लगे किसानों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फसलों की बिक्री के लिए मंडी की व्यवस्था को और सुचारू रखने के लिए कहा है. साथ ही निर्देश दिया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) अवश्य मिले.
उन्होंने बताया कि फसल की लगभग 30 से 40 प्रतशित कटाई पूरी हो चुकी है. कृषि विभाग जिलाधिकरियों के माध्यम से किसानों की फसल कटाई के काम में पूरी मदद कर रहा है ताकि किसानों को अपनी उपज मंडियों में लाने में कोई दिक्कत ना हो.
भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में रहने वाली मंजू (36) का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है. शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने पांच बच्चों को घर से लेकर निकली थी.
मंजू सुबह तक घाट पर बैठी रही. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू ने बताया कि उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डुबोकर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से उससे हर रोज झगड़ा करता था. सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद घाट पर गंगा का पानी काफी गहरा है. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बांदा जिले के जारी गांव में गेहूं की पकी फसल काटने के लिये कथित रूप से मजदूर न मिलने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि, देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में किसान रामभवन शुक्ला (52) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक पेड़ की डाल में लटकता पाया गया.
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि रामभवन शनिवार को मजदूर ढूंढने की बात कहकर घर से निकला था. संभवत: मजदूर न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में वेस्ट UP के लोगों के लिए फ्री में कोरोनावायरस टेस्ट किया जा रहा है.
अब तक नोएडा से 51, रामपुर से 7, हाथरस से 4, मथुरा और बुलंदशहर से 2, और मुरादाबाद, आगरा, बदायूं और अलीगढ़ से एक-एक लोगों को पॉजिटिव पाया गया है.
बुलंदशहर में क्वारंटाइन शिविरों में समय पर भोजन नहीं मिलने से परेशान 16 लोग क्वारंटाइन कक्ष की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. इन 16 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित होने के शक में क्वारंटाइन किया गया था. हालांकि पुलिस ने फरार 16 में से 11 लोगों को पकड़कर फिर से क्वारंटाइन कर राहत की सांस जरूर ली है लेकिन अभी भी फरार 6 लोग पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए हैं. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
NDTV में छपी खबर के मुताबिक डिबाई के क्वारंटाइन केंद्र पर क्वारंटाइन किए गए कुछ लोगों ने प्रशासन पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. वहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग प्रशासन पर भोजन नहीं बांटने का आरोप लगा गुस्से में दिख रहे हैं. आज भूख-प्यास से परेशान 16 लोग डिबाई इलाके के एक क्वारंटाइन केंद्र से भाग खड़े हुए. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के पास पहुंची अफसरों में हड़कम्प मच गया.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर पर 103 लोगों को क्वारंटाइन कराया गया था. फरार 16 में से 11 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. फरार लोगों में जमाती नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)