Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: भूख से 16 लोग क्वारंटीन से भागे, AMUमें कोरोना जांच फ्री

Qलखनऊ: भूख से 16 लोग क्वारंटीन से भागे, AMUमें कोरोना जांच फ्री

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

फसल कटाई में लगे किसानों को आवागमन में कोई असुविधा न हो : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्देश दिया कि, फसल कटाई के काम में लगे किसानों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

कृषि क्षेत्र में फसल कटाई का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिया है कि किसानों को फसल कटाई के दौरान आने जाने में कोई असुविधा ना हो.
अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) 

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फसलों की बिक्री के लिए मंडी की व्यवस्था को और सुचारू रखने के लिए कहा है. साथ ही निर्देश दिया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) अवश्य मिले.

उन्होंने बताया कि फसल की लगभग 30 से 40 प्रतशित कटाई पूरी हो चुकी है. कृषि विभाग जिलाधिकरियों के माध्यम से किसानों की फसल कटाई के काम में पूरी मदद कर रहा है ताकि किसानों को अपनी उपज मंडियों में लाने में कोई दिक्कत ना हो.

पति के साथ झगड़े के बाद महिला ने अपने पांच बच्चों को नदी में डुबोया

भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में डुबोकर मार डाला.

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रविवार को बताया जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में रहने वाली मंजू (36) का पति मृदुल यादव झारखण्ड में रहता है. शनिवार देर रात मंजू किसी को बताए बगैर अपने पांच बच्चों को घर से लेकर निकली थी.

मंजू ने रात करीब दो बजे गांव में ही स्थित गंगा नदी में सभी बच्चों को कथित रूप से डुबो दिया. सिंह ने बताया कि आसपास के लोग जब बच्चों को चीख सुनकर वहां पहुंचे तो उन्होंने महिला को नदी से तैरकर बाहर निकलते देखा. उन्होंने बताया कि रात में यह नजारा देखकर लोग डर गए और वहां से भाग गए.
राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक 

मंजू सुबह तक घाट पर बैठी रही. सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजू से पूछताछ की तो उसने भयावह वारदात का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मंजू ने बताया कि उसने अपने पांचों बच्चों को इसलिए गंगा में डुबोकर मार डाला क्योंकि उसका पति कई साल से उससे हर रोज झगड़ा करता था. सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद घाट पर गंगा का पानी काफी गहरा है. गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फसल कटाई के लिए मजदूर न मिलने से परेशान किसान ने फांसी लगाई

बांदा जिले के जारी गांव में गेहूं की पकी फसल काटने के लिये कथित रूप से मजदूर न मिलने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि, देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में किसान रामभवन शुक्ला (52) का शव शनिवार को गांव के बाहर एक पेड़ की डाल में लटकता पाया गया.

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मृत किसान के परिजनों ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश के पानी में डूबकर मसूर की फसल सड़ गई थी और अब गेहूं की फसल पककर खेत में खड़ी बर्बाद हो रही है. रामभवन दो दिन से फसल काटने के लिए गांव में मजदूर ढूंढ रहा था, मगर बंद लागू होने की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे थे.

उन्होंने बताया कि रामभवन शनिवार को मजदूर ढूंढने की बात कहकर घर से निकला था. संभवत: मजदूर न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AMU में कोरोनावायरस जांच मुफ्त

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में वेस्ट UP के लोगों के लिए फ्री में कोरोनावायरस टेस्ट किया जा रहा है.

“जेएनएमसी ने अब तक 1,659 फ्री टेस्ट किए हैं, जिसमें 70पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 123 परीक्षणों में से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया.
तारिक मंसूर , AMU के वाईस चांसलर

अब तक नोएडा से 51, रामपुर से 7, हाथरस से 4, मथुरा और बुलंदशहर से 2, और मुरादाबाद, आगरा, बदायूं और अलीगढ़ से एक-एक लोगों को पॉजिटिव पाया गया है.

भूख से परेशान होकर क्वारंटाइन सेंटर से 16 लोग भागे, 11 पकड़ लिए गए

बुलंदशहर में क्वारंटाइन शिविरों में समय पर भोजन नहीं मिलने से परेशान 16 लोग क्वारंटाइन कक्ष की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. इन 16 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित होने के शक में क्वारंटाइन किया गया था. हालांकि पुलिस ने फरार 16 में से 11 लोगों को पकड़कर फिर से क्वारंटाइन कर राहत की सांस जरूर ली है लेकिन अभी भी फरार 6 लोग पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए हैं. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक डिबाई के क्वारंटाइन केंद्र पर क्वारंटाइन किए गए कुछ लोगों ने प्रशासन पर भोजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. वहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग प्रशासन पर भोजन नहीं बांटने का आरोप लगा गुस्से में दिख रहे हैं. आज भूख-प्यास से परेशान 16 लोग डिबाई इलाके के एक क्वारंटाइन केंद्र से भाग खड़े हुए. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के पास पहुंची अफसरों में हड़कम्प मच गया.

पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर 16 में से 11 लोगों को पकड़ लिया और क्वारंटाइन करा दिया. पुलिस फरार छह लोगों की तलाश में जुटी है. हालांकि उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक क्वारंटाइन सेंटर पर 103 लोगों को क्वारंटाइन कराया गया था. फरार 16 में से 11 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. फरार लोगों में जमाती नहीं थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT