Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: दिल्ली के बाद AAP की नजर UP पर,अखिलेश का योगी पर तंज 

Qलखनऊ: दिल्ली के बाद AAP की नजर UP पर,अखिलेश का योगी पर तंज 

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में पार्टी विस्तार करेगी AAP

दिल्ली विधानसभा में बेहतरीन जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब उत्तर प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रीय कर रही है. AAP के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत 23 फरवरी से 23 मार्च तक पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक जनपद में विशेष काउंटर लगाकर सदस्य बनाए जाएंगे. मिस्ड कॉल और वेबसाइट के जरिए भी सदस्य बनाए जाएंगे.

“23 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक होगी. इसमें प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति तय की जाएगी.”
संजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्रभारी

उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में कम से कम 5,000 बैनर पोस्टर लगाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा. पूरे राज्य में ऐसे 20 लाख से ज्यादा बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे.

संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विधायकों के लिए उनके गृह जनपदों में अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा पहुंचे विधायकों में से 12 उत्तर प्रदेश मूल के हैं.

अखिलेश का योजी पर तंज

हिंसा के नुकसान के भरपाई पर हाई कोर्ट के रोक के बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कस्ते हुए कहा कि, अब इस फैसले का बदला किससे लेंगे??

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के कहा कि,

‘बदला-बाबा’ अब क्या करेंगे? अब इस फैसले का बदला किससे लेंगे?? मुखिया हैं तो कायदे-कानून का इल्म भी होना चाहिए और इंसाफ की नियत और निगाह भी. ये पद जिम्मेदारी का है प्रतिशोध की जहरीली भाषा बोलने का नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CAA प्रोटेस्ट में शामिल होने जा रहे मैग्सेसे अवार्ड विनर गिरफ्तार

मैग्सेसे अवार्ड विनर संदीप पांडेय को सोमवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. संदीप पांडेय नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे . पांडेय के साथ जा रहे 9 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पांडेय और उनके सहयोगी लखनऊ के घंटा घर तक पहुंच गए थे और वो एक दूसरे प्रोटेस्ट साइट गोमती नगर इलाके के उजरियागांव की तरफ जुलूस निकालने की योजना बना रहे थे.

ठाकुरगंज के SHO प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें शांति भंग करने की आशंका में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. SHO के मुताबिक संदीप और उनके साथी CAA विरोधी पर्चे भी बांट रहे थे.

अखिलेश की सुरक्षा को लेकर सियासत गरमाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हंगामा मचाया. इसके बाद सदन में प्रशनकाल नहीं हो सका. सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने अखिलेश की सुरक्षा के मुद्दे को उठाया, लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इस पर विचार करने से इंकार कर दिया तो एसपी सदस्य सदन में हंगामा करने लगे और प्रश्न काल को बाधित करने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो चौधरी ने अखिलेश की सुरक्षा का मुद्दा फिर उठाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान सदन में मौजूद रहे. विपक्ष के नेता को जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि,

अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा मिली है, जिसके तहत 182 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं. जिसमें एक ASP रैंक का अधिकारी, एक SP रैंक का अधिकारी, 6 इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर के अलावा और पुलिस कर्मी तैनात है. इसके अलावा कोबरा कमांडो जवान भी उनकी सुरक्षा में लगे हैं. 

उन्होंने कहा कि सामान्यत: जेड प्लस सुरक्षा में 56 सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन अखिलेश की सुरक्षा में 182 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

बता दें अखिलेश यादव ने हाल में दावा किया था कि उन्हें भाजपा के एक नेता की ओर से धमकी भरा फोन और मैसेज आया था.

यह भी पढ़ें: अकेले टेलीकॉम सेक्टर नहीं डूबेगा, नौकरी-बिजनेस-इकनॉमी सब खतरे में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT