advertisement
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात पत्नी की कथित रूप से हत्या कर शव बरुआ बांध में फेंकने गया एसपी नेता नाव पलट जाने से शव के साथ बांध में डूब गया. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव तलाशने में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, "नाविक रामसेवक ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार रात एसपी नेता भरत दिवाकर (42) अपनी स्कॉर्पियो कार में एक महिला का शव लेकर बरुआ बांध आया और जबरन उसकी नाव में शव रखकर बीच जलधारा में ले गया, जहां शव फेंकते समय अचानक नाव पलट गई और शव के साथ वो भी पानी में गिर गया.“
मित्तल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों शवों की तलाश की जा रही है, और शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी और कांग्रेस पर "घिनौनी राजनीति" करने और एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में भय और तनाव का माहौल है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति कांग्रेस के समय से भी ज्यादा खराब हो गई है. बीजेपी उससे भी दो कदम आगे है. देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है और तनाव तथा भय का माहौल है.
अपने 64वें जन्मदिन पर मायावती ने कहा, ‘बीएसपी अनुशासित एवं कैडर आधारित पार्टी है जो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में विश्वास रखती है, इसलिए हमारे कार्यकर्ता संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे बल्कि हमारी पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में इसका विरोध किया और इसके विरोध में मतदान भी किया.'
अपनी 21 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार भी समाजवादी पार्टी (एसपी) का नाम न लेने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आज हम केवल केंद्र की राजनीति पर बात कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस की आलोचना छोड़कर देश हित और गरीबी हटाने का कार्य करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी के परिजनों द्वारा शादी करने से मना करने पर एक नाबालिग लड़की ने बुधवार को कथित रूप से आग लगा ली. पुलिस ने इस सिलसिले में प्रेमी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक लड़के से अफेयर चल रहा था.
एसपी ने बताया कि लड़की के बयानों के आधार पर लड़के के माता-पिता व अन्य परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने (306आईपीसी) का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक गांव में मकर संक्रांति त्योहार मनाने आई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की एक चार साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी कार्यालय के मीडिया सेल ने बुधवार को बताया, "बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ घटी दुष्कर्म की घटना मंगलवार दोपहर की है. अपनी रिश्तेदारी में मकर संक्रांति का त्योहार करने आई मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाने के एक गांव की बच्ची को बहला-फुसलाकर 22 वर्षीय युवक सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया है."
पुलिस ने बताया, "आरोपी युवक जगदेव कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-06/2020, धारा-376 (2)1, 504, 506 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)