Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: योगी-अखिलेश मेरे लिए बराबर-राम नाइक, नीरज शेखर का इस्तीफा

Q लखनऊ: योगी-अखिलेश मेरे लिए बराबर-राम नाइक, नीरज शेखर का इस्तीफा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

गवर्नर राम नाईक ने कहा, अखिलेश और योगी दोनों से अच्छे संबंध

उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, दोनों से उनके व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छे संबंध हैं. राम नाईक ने राजभवन में अपने पांच साल पूरे होने पर पांचवें साल के काम का लेखा जोखा मीडिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि यूपी सबसे अच्छा प्रदेश बनने की राह पर है.

राम नाईक ने कहा, “मेरे अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों से व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छे रिश्ते हैं.” पिछली अखिलेश सरकार और मौजूदा योगी सरकार के बीच बेहतर कौन? इस सवाल का जवाब देने से हालांकि उन्होंने इनकार कर दिया.

राज्यपाल ने कहा, ‘‘दोनों मेरी सरकारें हैं. दोनों का मैं संरक्षक की भूमिका में रहा हूं. पर, यह मैं तय नहीं कर सकता. यह जनता तय करती है.’’

योगी सरकार प्रदेश में लगाएगी 27 करोड़ पौधे

उत्तर प्रदेश सरकार वृक्ष महाकुंभ की तैयारीयां कर रही है. इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश को हरा-भरा करने के लिए 27 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देख-रेख में होगा. सबसे ज्यादा 22 करोड़ पौधे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लगाए जाएंगे. यह अभियान मॉनसून सीजन में 27 करोड़ पौधे लगाने तक जारी रहेगा.

प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव सप्ताह से इस अभियान का आगाज कर दिया है, जिसके तहत राज्य के 822 विकास खंड, 58,924 ग्राम पंचायत और 652 शहरी क्षेत्रों का नाम तय किया गया है. योगी सरकार ने इस महाअभियान के लिए हर गांव में वृक्ष अभिभावक यानी कि ट्री गार्जियन बना दिए हैं. यह वृक्ष अभिभावक पौधे लगाए जाने से लेकर उनकी देखरेख तक की जिम्मेदारी उठाएंगे. इसके लिए ग्राम प्रधान को भी जवाबदेह बनाया गया है.

यही नहीं इस बार पौधारोपण कार्यक्रम में सरकारी विभाग आंकड़ेबाजी नहीं कर पाएंगे. हर पौधे का जियो टैगिंग कराना होगा.

SP राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का इस्तीफा, हो सकते हैं BJP में शामिल

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने राज्यसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बीते लोकसभा चुनाव के दौरान से ही राजनीतिक खटास पैदा हो गई थी.

नीरज के इस्तीफे पर समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को नीरज शेखर का इस्तीफा मंजूर कर लिया था. सदन में उनका कार्यकाल नवंबर 2020 तक था.

लोकसभा चुनाव के दौरान नीरज शेखर बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी आखिरी वक्त तक भरोसा देकर अचानक उनकी जगह सदानंद पांडेय को बलिया से उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया. इसके बाद से उनकी नाराजगी बढ़ती ही गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विश्व हिंदू परिषद के नेता की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोनपुर गांव के पास एडवोकेट और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसपी एस आनंद ने बताया कि पेशे से एडवोकेट और कुंड तहसील क्षेत्र से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष ओम मिश्र प्रणव (38) मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय जा रहे थे. पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने सोनपुर गांव के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना फैलने पर जिले के वकीलों ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. विहिप नेता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है और घटना की जांच की जा रही है.

हाईटेंशन तार स्कूल पर गिरने से 52 बच्चे करंट की चपेट में

बलरामपुर में एक प्राथमिक विद्यालय की छत पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर जाने से 52 बच्चे करंट की चपेट पर आ गए. नौबत ये आ गई की इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीओ मनोज यादव ने बताया, ‘‘प्राइमरी स्कूल की छत पर हाईटेंशन तार गिर जाने से करीब 52 बच्चे करंट की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि बिजली की सप्लाई रुकवाई गई, जिस कारण बच्चों की जान को खतरा नहीं हुआ. घायल बच्चों को उतरौला के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है. सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं."

स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि सोमवार को लगभग 60 छात्र आए थे. हाईटेंशन लाइन स्कूल से सटे कुछ पेड़ों को छूते हुए निकलती है. इसी लाइन का एक बिजली तार स्कूल की छत पर गिर गया, जिससे हाईवोल्ट करंट पूरे स्कूल में फैल गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT