advertisement
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है और अपने आखिरी दौर में है. इस बीच फैजाबाद के जिलाधिकारी अनुज झा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अयोध्या में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. इस मामले में फैसला आने से पहले भारी संख्या में सुरक्षाबल को भी तैनात किया गया है. हालांकि प्रशासन के मुताबिक इस फैसले से दिवाली और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं होगा.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश शिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की बिक्री, खरीद और ट्रांसफर में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. गृह विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. केंद्र सरकार के कार्मिक, प्रशिक्षण और लोक शिकायत मंत्रालय के सचिव और जांच एजेंसी के निदेशक को सीबीआई जांच की सिफारिश से संबंधित पत्र पहले ही भेज दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि “प्रयागराज के कोतवाली पुलिस थाना और लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाना में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में कथित अनियमितताओं से संबंधित दो अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.”
बता दें कि प्रयागराज में साल 2016 में और लखनऊ में मार्च 2017 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रैली करने जा रही हैं. यह रैली नागपुर में होगी.
मायावती ने अपने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र प्रदेश विधानसभा आमचुनाव के लिए बीएसपी की ओर से कल दिनांक 14 अक्टूबर को नागपुर के इन्दौरा मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई है, जिसको संबोधित करने का मेरा कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता और कैंडिडेट बड़ी संख्या में शामिल होंगे.’’
पार्टी के ही एक नेता के मुताबिक मायावती 6 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करेंगी.
प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि वह झांसी केस में एक अपराधी का पक्ष ले रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार बनी है तबसे क्राइम का ग्राफ गिरा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव को ये नसीहत दी कि वह जनता के मुद्दे उठाएं.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव ने इस मामले में कहा था कि वो सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
बुंदेलखंड में महोबा और जालौन जिले में कथित रूप से बाढ़ और पत्थर गिरने से फसल नष्ट हो जाने से परेशान दो कर्जदार किसानों ने आत्महत्या कर ली. महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने बताया, "6 बीघे जमीन के खेतिहर किसान सुरेशचंद्र तिवारी (55) ने अपने खेत में जहर खा लिया था. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बेलाताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’
झांसी जिले में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए करगुवां गांव के पुष्पेंद्र यादव की 90 साल की दादी की ‘सदमे के चलते’ मौत हो गई. पुष्पेंद्र यादव के बहनोई राजू यादव ने बताया, "5-6 अक्टूबर की रात पुष्पेंद्र के कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उनकी 90 साल की दादी ने सदमे में आकर खाना-पीना छोड़ दिया था और रविवार तड़के घर पर ही उनका निधन हो गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)