Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: राजभर के निशाने पर बीजेपी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर

Qलखनऊ: राजभर के निशाने पर बीजेपी, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो:Alterd by Quint Hindi)

advertisement

बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी का आरोप है कि अखिलेश यादव ने बलरामपुर में अपनी चुनावी जनसभा में दो नाबालिग बच्चों का राजनीतिक प्रचार में इस्तेमाल किया है.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने इस मामले की लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है. अपनी शिकायत में राठौर ने कहा, "अखिलेश यादव की सभा में दो मासूम बच्चों के शरीर पर एसपी और बीएसपी का प्रचार करने वाली बातें लिखकर उन्हें कड़ी धूप में खड़ा होने के लिए मजबूर किया गया. यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही अखिलेश यादव के अमानवीय, अमानुष और निर्दयी रूप को भी सामने रखता है."

राठौर ने चुनाव आयोग से मांग की है कि एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, जिससे ऐसी घटनाओं के विरुद्घ सभी राजनीतिक दलों तक संदेश पहुंचे और ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके.

(सोर्स:आईएएनएस)

नामांकन रद्द होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव नामांकन भरने वाले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव अपना नामांकन रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. यादव का आरोप है कि उनका नामांकन जान बूझकर रद्द किया गया है जिससे कि पीएम मोदी वाराणसी सीट से आसानी से चुनाव जीत सकें.

तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा है कि निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए सस्पेंशन लेटर पर बिल्कुल ध्यान ही नहीं दिया.

याचिका में कहा गया है कि सस्पेंशन लेटर में बीएसएफ से यादव की बर्खास्तगी का कारण बताया गया है, और वह कारण कथित अनुशासनहीनता है और भ्रष्टाचार या देशद्रोह का इसमें कोई सबूत नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट में यादव के केस की पैरवी प्रशांत भूषण कर रहे हैं.

(सोर्स: आईएएनएस)

बीजेपी के खिलाफ राजभर पहुंचे चुनाव आयोग

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को खत्म करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की प्रदेश सरकार के मंत्रीपद से इस्तीफा दे चुके राजभर ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इस बात को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

बीजेपी से नाराज राजभर ने एलान किया है कि उनकी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, “मैंने 13 अप्रैल की रात को राज्‍यमंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया था. मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी पार्टी के सिंबल से चुनाव मैदान में उतरूंगा और हम केवल एक लोकसभा सीट से लड़ेंगे. लेकिन वे इसके लिए लिए सहमत नहीं थे. उन्‍होंने हमारा इस्‍तीफा नहीं स्‍वीकार किया.”

राजभर अब छठे व सातवें चरण के लिए अपनी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके राजभर जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांचवें चरण में 57.33% मतदान, कई दिग्गजों का भाग्य EVM में बंद

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में सोमवार को 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मतदान संपन्न होने के बाद कहा कि 57.33 % मतदान हुआ. पिछले लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों लगभग 56. 92 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पांचवें चरण के चुनाव में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (अमेठी), यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (रायबरेली), केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (अमेठी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (धौरहरा) और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री (फैजाबाद) जैसे दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया.

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उक्त 14 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी. बाकी बची अमेठी और रायबरेली सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं.

(सोर्स: आईएएनएस)

योगी ने कांग्रेस को बताया वोट कटुआ पार्टी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी आज वो वोटकटवा पार्टी बन कर रह गई है.

मुख्यमंत्री ने यह बात प्रियंका के उस बयान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने टिप्पणी की थी कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जहां वे बीजेपी के वोट काटेंगे.

योगी ने इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में शहजादे से आगे निकल गई कांग्रेस की शहजादी.

योगी ने प्रदेश में बीएसपी और एसपी गठबंधन पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जो भी रिश्तेदारी चल रही है वो सब लूट की है. 23 तारीख के बाद बुआ-बबुआ के बीच खूनी संघर्ष होने वाला है.

(सोर्स: प्रभात खबर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT