advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 20 फैसलों को मंजूरी दी गई. महानिदेशक स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) के पद के सृजन को मंजूरी दी गई है. इसके चलते बुनियादी शिक्षा के विभिन्न निदेशालयों में बेहतर तालमेल और अलग-अलग निदेशालयों की ओर से जारी कार्यक्रमों में तेजी आएगी. इन फैसलों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस फैसले की हो रही है वो है कि अब प्रदेश के सभी मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरने वाले हैं.
इन सबके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़े फैसले किए गए हैं. जिसके लिए सरकार ने बजट और समय सीमा भी तय की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट किया,
प्रियंका गांधी ट्विटर के जरिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करती रहती हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनने के बाद से प्रियंका ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं.
अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद का हल बातचीत से निकलने की उम्मीद अभी कायम है. इस कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम फोरम के प्रतिनिधियों ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण से मुलाकत की. इस दौरान संतों के सामने अपना एजेंडा पेश करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि अयोध्या विवाद का सद्भावपूर्ण हल निकलना चाहिए. भगवान राम भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए पूजनीय हैं.
मुस्लिम फोरम के सदस्य तारिक गोरी ने कहा, "राममंदिर बनने के दौरान मैं कारसेवा में सबसे पहले आऊंगा. देश को बचाने के लिए ऐसे मुद्दों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए."
इस मौके पर मौजूद राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्रदास, अखाड़ा के अधिवक्ता रणजीतलाल वर्मा, नागा रामलखन दास ने भी मुस्लिम फोरम के प्रतिनिधियों के रुख का स्वागत किया.
शाहजहांपुर के एक कोर्ट ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली. बता दें कि पीड़ित छात्रा से एसआईटी ने मंगलवार को काफी देर तक पूछताछ की.
वहीं दूसरी ओर इलाके में ये बात आग की तरह फैल गई कि पीड़िता को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है.
बांदा शहर में दो साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. गंभीर हालत में बच्ची का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
एसपी ने बताया कि अभी गंभीर हालत में बच्ची का इलाज चल रहा है, और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक बुद्धलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined