advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के हर रेंज में साइबर थाने बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन थानों और फॉरेंसिक लैब के कैंपस एक ही होंगे. योगी ने निर्देश दिया कि सभी नगर निगमों में एकीकृत ट्रैफिक कमांड सेंटर भी स्थापित किए जाएं. सीएम योगी ने कहा कि हाल के सालों में अपराध की प्रवृत्ति बदली है और पुलिस को भी उसी अनुसार बदलना होगा. इसीलिए हर रेंज में साइबर थाना बनाया जाएगा.
योगी सरकार ने विभाग की बुनियादी संरचना बेहतर करने के लिए बजट में 6.5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे और संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पी.जी.आई. में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की तबीयत में सुधार देखा गया है. चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पी.जी.आई. के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया ''एमआईसीयू में भर्ती चिन्मयानंद के स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिला . उनका रक्तचाप बिल्कुल सामान्य है, उनका ब्लड शुगर नियंत्रित है .''
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर हालत ठीक रही तो संभवत: दो दिनों में चिन्मयानंद को संस्थान से छुट्टी दे दी जाएगी. चिन्मयानंद को सोमवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद शाहजहांपुर से पीजीआई लाया गया और कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया था.
इलाहाबाद कोर्ट ने बुलंदशहर दंगों के मुख्य आरोपी योगेश राज की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. यह आदेश जस्टिस सिद्धार्थ ने दिया है.
वकील आनंदपति तिवारी का कहना है कि इस मामले के अन्य आरोपियों आशीष चौहान और सतेंद्र की भी जमानत मंजूर हो चुकी है. योगेश राज काफी समय से जेल में है. उसकी भी बीते 26 अगस्त को कई अन्य धाराओं में जमानत मंजूर हो चुकी है. बाद में जोड़ी गई आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह) में जमानत होना बाकी है. आनंदपति तिवारी ने बताया कि बुधवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने योगेश राज की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के खेल के परे अब देखना शुरू कर दिया है और पार्टी आगामी चुनावों में अपने पापों की कीमत चुकाएगी. बब्बर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया और लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.
राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना की और कहा कि उन्हें अभी तक राज्य सरकार को कौशल से चलाने की कला में महारत हासिल नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एकमात्र व्यक्ति जो बीजेपी को डराता है, वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी है क्योंकि बीजेपी उनके पूछे गए एक सवाल का जवाब नहीं दे सकती है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों का अपमान करने और उनके साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने किसान हित की बात को केवल विज्ञापनों तक सीमित रखा है और जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया जा रहा. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसानों को कर्जमाफी के नाम पर भी छला गया.
प्रियंका ने कहा, "उत्तर प्रदेश बीजेपी ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है. किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा. बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए. उन्हें कर्जमाफी के नाम पर छला गया और उनका अपमान भी किया जा रहा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)