advertisement
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 1 मार्च को दो मालगाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है.
इस घटना पर इंडियन रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने कहा, ''यह साफ किया जाता है कि यह इंडियन रेलवे सिस्टम में एक्सिडेंट नहीं है. एक्सिडेंट मैरी गो राउंड (MGR) सिस्टम में हुआ है, जिसे चलाने का काम NTPC, रिहंद का है. NTPC के अनुरोध पर इंडियन रेलवे सभी मदद मुहैया करा रहा है.''
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जो मालगाड़ियां इस हादसे का शिकार हुई हैं, वो कोयला ले जा रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)