advertisement
मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई. जब बच्चों के परिजनों ने देखा तो उन्होंने विरोध कर दिया. बच्चों के परिवारजनों का कहना है कि एक सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है. अगर आगामी समय में बच्चे को कोई समस्या होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
वैक्सीनेशन कर रहे एएनएम जितेंद्र राय ने बताया कि उन्हें HOD का आदेश था कि एक ही सिरिंज से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करना है. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे जिले के CMHO आरडी गोस्वामी का कहना है कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)