Home News States MP विधानसभा उपचुनाव: सिंधिया के गढ़ से कांग्रेस ने निकाली 7 सीटें
MP विधानसभा उपचुनाव: सिंधिया के गढ़ से कांग्रेस ने निकाली 7 सीटें
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने में सिंधिया की भूमिका काफी अहम थी.
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मध्यप्रदेश के उपचुनाव परिणामों (Bypolls Elections) में सबकी निगाहें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के क्षेत्र पर रहीं. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने में सिंधिया की भूमिका काफी अहम थी. 28 सीटों पर हुए मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. परिणाम भले ही बीजेपी के लिए अच्छा हो, लेकिन सिंधिया के लिए ज्यादा खुशी लेकर नहीं आया. कांग्रेस ने सिंधिया का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की है.
सिंधिया गुट के 20 विधायकों के साथ 22 कांग्रेसियों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.
ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों में था सिंधिया का प्रभुत्व.
16 में से बीजेपी 9 सीटों, में तो कांग्रेस 7 में जीती.
161 वोटों से हार गए कांग्रेस के फूल सिंह बरैया.
सिंधिया के गढ़ की 16 सीटों का हाल
मुरैना में कांग्रेस के राकेश मावई, बीजेपी के रघुराज सिंह कंषाना से 5,751 मतों से जीते.
सुमावली में कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी के एंदल सिंह कंषाना को 10,947 मतों से हराया.
करैरा में कांग्रेस के प्रागीलाल जाटव ने बीजेपी के जसमंत जाटव को 30641 मतों से हराया.
डबरा में कांग्रेस के सुरेश राजे ने बीजेपी की इमरती देवी को 7633 वोटों से पराजित किया.
दिमनी में कांग्रेस के रवीन्द्र सिंह ने बीजेपी के गिर्राज दंडोटिया को 11899 मतों से मात दी.
गोहद में कांग्रेस के मेवाराम जाटव ने बीजेपी के रणवीर जाटव को 11,899 मतों से हराया.
ग्वालियर में बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को 33,123 वोटों से हराया.
अंबाह में बीजेपी के कमलेश जाटव ने कांग्रेस के सत्यप्रकाश सिकरवार को 13,892 मतों से मात दी.
पोहरी में बीजेपी के सुरेश धाकड़ ने बीएसपी के कैलाश कुशवाह को 22,496 वोटों से हराया.
मुंगावली में बीजेपी के बृजेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस के कान्हीराम लोधी को 21469 मतों से मात दी.
बमोरी में बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस के कन्हैयालाल अग्रवाल से 53,153 वोटों से जीत गए हैं.
भांडेर में बीजेपी की रक्षा संतराम कांग्रेस के फूल सिंह बरैया से मात्र 161 वोटों से जीतीं.
अशोकनगर से बीजेपी के जजपाल जज्जी 14,630 वोटों के अंतर से जीत गए हैं. इन्होंने कांग्रेस की आशा दोहरे को मात दी.
जौरा में बीजेपी के सूबेदार सिंह राजौदा ने कांग्रेस के पंकज उपाध्याय को 13,478 वोटों से हराया.
मेहगांव में बीजेपी के ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस के हेमंत सत्यदेव कटारे को 12,036 मतों मात दी.
ग्वालियर ईस्ट में कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार ने बीजेपी के मुन्नालाल गोयल को 8,555 वोटों से पटखनी दी.