MP: Covid संक्रमण ज्यादा, रिकवरी कम, एक्टिव केस 1.08 लाख पार

नए कोरोना केसों की संख्या लगातार 10 हजार के पार बनी हुई है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COVID Crisis in MP</p></div>
i

COVID Crisis in MP

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब 1.08 लाख एक्टिव केस हो गए हैं. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर की हालत सबसे ज्यादा खराब है. 9 मई को राज्य में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में रिकवरी रेट कम है, यानी स्वस्थ होकर घर जाने वालों से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. राहत की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट स्थिर है या घट रहा है. शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के प्रमुख शहरों में ICU बेड बढ़ाए जाएंगे.

11 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

प्रदेश में कोरोना वायरस संकट की तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. नए कोरोना केसों की संख्या लगातार 10 हजार के पार बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में 86 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि असल में मौतें सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा हो रही हैं. राज्य में फिलहाल 1,08,913 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 1,08,913 केस मिल चुके हैं.

  • नए केस- 11,051

  • नई मौतें- 86

  • एक्टिव केस- 1,08,913

  • कुल केस- 6,71,763

  • कुल मौतें- 6,420

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेड की संख्या बढ़ाई जाए: सीएम शिवराज

प्रदेश की शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के प्रमुख शहरों में ICU बेड बढ़ाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस काम में प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के जिन अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है, वहां कैपेसिटी के आधार पर बेड की संख्या बढ़ाई जाए.

बीना में तैयार 1000 बेड वाला अस्थायी कोविड अस्पताल

सीएम चौहान और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीना ओमान रिफाइनरी प्लांट में तैयार किए गए 1000 बेड वाले अस्थायी कोविड हॉस्पिटल का जायजा लिया. ये हॉस्पिटल सागर, विदिशा, अशोकनगर और गुना जैसे कई जिलों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 May 2021,07:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT