advertisement
कोरोना वायरस का इंडियन वैरिएंट अब साउथ अफ्रीका पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 मई को कहा कि देश में इंडियन कोरोना वैरिएंट के पहले चार केस पाए गए हैं. यही वैरिएंट भारत में कोरोना की दूसरी वेव से बढ़े मामलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि टेस्टिंग में 11 केस B.1.1.7 वैरिएंट के भी पाए गए, जो कि पहली बार यूके में पाया गया था.
स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली खिजे ने कहा, "साउथ अफ्रीका में नेटवर्क फॉर जीनोमिक सर्विलांस ने 8 मई को दो चिंताजनक वैरिएंट पाए जाने की पुष्टि की है."
यूके वैरिएंट से संक्रमित होने वाले 11 लोगों में से आठ लोग वेस्टर्न केप में पाए गए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि B.1.1.7 स्ट्रेन कम्युनिटी सैंपल में पाया गया है और ऐसा लगता है कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है.
साउथ अफ्रीका में दूसरी कोरोना वेव वहां पाए गए वैरिएंट से प्रभावित रही है. अफ्रीका महाद्वीप में ये देश सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हुआ है.
साउथ अफ्रीका ने अपने धीमे वैक्सीनेशन कैंपेन को तेज करने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन और फाइजर की करोड़ों डोज ऑर्डर की हैं. 6 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में सिर्फ 382,480 फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन मिल पाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)