advertisement
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और यूपी पंचायत चुनाव के अलावा 2 मई को मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के वोटों की गिनती हुई. उपचुनाव में मुख्य लड़ाई कांग्रेस के अजय टंडन और कांग्रेस से बीजेपी में आए राहुल सिंह के बीच में रही. लेकिन बीजेपी नेतृत्व की लाख कोशिशों के बाद भी उनका उम्मीदवार नहीं जीत सका और कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने करीब 18 हजार वोटों के बड़े मार्जिन से बीजेपी को हरा दिया.
एक-दो मर्तबा ऐसा मौका आया, जब भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त को कम करने की कोशिश की, मगर भाजपा उम्मीदवार को एक भी बार कांग्रेस उम्मीदवार से आने निकलने का मौका नहीं मिला.
यहां मतगणना कुल 26 चरणों में काउंटिंग हुई. शुरुआत में ग्रामीण इलाकों की ईवीएम खुली तो बढ़त का अंतर ज्यादा नहीं नहीं थी, हर चक्र में औसतन पांच सौ से हजार वोट की टंडन को बढ़त मिली, मगर शहरी इलाकों में कांग्रेस उम्मीदवार की बढ़त तेजी से बढ़ी. उसके बाद फिर ग्रामीण इलाकों की मतगणना में एक दो चक्र में राहुल लोधी ने टंडन पर बढ़त बनाई, मगर यह ज्यादा देर नहीं रही.
बताया गया है कि निर्वाचन आयोग की अनुमति मिलने पर यह व्यवस्था की गई है. मतगणना पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक सात, पांच और चार में हो रही है तथा कक्ष नंबर तीन में पोस्टल बैलेट की गणना हुई.
दमोह में 17 अप्रैल को मतदान हुआ था, इस बार मतदान का प्रतिशत लगभग 60 रहा था, जो पिछले विधानसभा के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत कम था. उप-चुनाव में शहरी इलाके में कम और ग्रामीण इलाके में मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा.
(IANS के इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)