Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जबलपुर: अस्पताल में आग, 8 की मौत, मेयर ने कहा- हड्डी वाले मरीजे थे भाग नहीं सके

जबलपुर: अस्पताल में आग, 8 की मौत, मेयर ने कहा- हड्डी वाले मरीजे थे भाग नहीं सके

Jabalpur के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग लगी है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मध्यप्रदेशः जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीजों की मौके पर मौत</p></div>
i

मध्यप्रदेशः जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीजों की मौके पर मौत

फोटोः क्विंट

advertisement

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग लगी है. जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई है, अफरा तफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की टीम आग को बुझाने में लगी है. मामला दमोहनाका ITI रोड, शिवनगर का है.

जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि

जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9-10 लोगों की मौत हुई है. इनमें 2 नर्सिंग स्टाफ हैं और बाकी के मरीज हैं. 3 लोगों को बचाया गया है, उनकी स्थिति ठीक है. उनको मेट्रो अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. नीचे जरनेटर में अचानक आग लगी और देखते-देखते पूरे अस्पताल में आग लग गई.

मेयर ने बताया कि अस्पताल में मरीज ऑर्थोपेडिक के मरीज थे. उनकी हड्डियां टूटी हुईं थीं, शायद इसलिए वो मूवमेंट नहीं कर सके. ये बहुत ही दुखद घटना है. आग क्यों लगी, कैसे लगी. इसके पीछे की वजह क्या है, इसकी जांच की जाएगी. जगत बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम दमकल के साथ सूचना मिलते ही पहुंच गई. अपनी पूरी क्षमता के साथ उसने डट के काम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2022,04:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT