Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के गृह मंत्री ने कहा- 'मैं मास्क नहीं पहनता, इससे क्या होता है'

MP के गृह मंत्री ने कहा- 'मैं मास्क नहीं पहनता, इससे क्या होता है'

'मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता, इसमें क्या होता है, पहनता नहीं हूं मैं'

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
 नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजना 'सम्बल' के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थे
i
नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजना 'सम्बल' के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थे
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क पहनना सरकार ने अनिवार्य किया है और जो मास्क नहीं लगाता है उस पर फाइन लगाने का भी प्रावधान है. लेकिन मध्य प्रदेश के काननू व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैमरे पर अभिमान से बता रहे हैं कि वो मास्क नहीं पहनते.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजना 'सम्बल' के एक कार्यक्रम के लिए इंदौर में थे. इस कार्यक्रम के दौरान जब वे मीडिया से बात कर रहे थे तो जब पत्रकारों ने उनसे मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने पत्रकारों से कहा- 'मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता, इसमें क्या होता है, पहनता नहीं हूं मैं'

राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए मंत्री जी बड़े गुरूर के साथ कह रहे हैं कि 'मैं मास्क नहीं पहनता इसमें क्या है'. विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस एक तरफ और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की धारणा एक तरफ. हालांकि इसी कार्यक्रम में उनके साथ शामिल हुए दूसरे मंत्री तुलसी राम सिलावट और कुछ बाकी बीजेपी के नेताओं ने भी मास्क लगा रखा था.

बता दें कि शिवराज सरकार के मंत्री परिषद में बड़ी तादाद में मंत्रियों को कोरोना पॉजिटिव निकल चुका है. खुद शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में इतने वरिष्ठ मंत्री जानबूझकर ऐसी लापरवाही करेंगे तो आम जनता पर क्या असर होगा.

कांग्रेस ने साधा निशाना

गृह मंत्री के 'मैं मास्क नहीं पहनता' वाले बयान पर कांग्रेस ने निशाने पर लिया है. प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने उनका वीडियो ट्वीट कर कहा-

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुली चुनौती कि “ मै मास्क नहीं पहनता “ है कोई माई का लाल जो नियमों के उल्लंघन पर इन पर कार्यवाही का साहस दिखा सके ?
नरेंद्र सलूजा, प्रवक्ता, एमपी कांग्रेस

मंत्री जी ने मांगी माफी

नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में इस वाकये पर सफाई देते हुए कहा कि- 'ऐसा नहीं है कि मैं मास्क नहीं लगाता हूं. जब जरूरत होती है तो लगाता हूं. मैं लंबे समय तक नहीं लगा पाता हूं. उसके पीछे कारण है कि मुझे पॉलिप्स की दिक्कत है. मास्क लगाने पर मुझे दिक्कत होती है. लेकिन फिर भी कई कार्यक्रम में जहां जरूरत होती है, वहां मास्क लगाता हूं.'

इसके बाद 24 सितंबर को उन्होंने ट्वीट कर माफी भी मांगी-

मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है. यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था. मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ. मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा. समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें.
नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 1 लाख के पास कोरोना केस

मध्य प्रदेश में 23 सितंबर शाम 6 बजे तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 113057 हो चुके हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटे में 2346 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं एक दिन में ही 42 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 2077 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. अभी भी राज्य में एक्टिव केस 22812 हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT