advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर के देपालपुर के छोटी कलमेर में किसान की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, किसान के बेटे ने ही दो हजार रुपये के लिए अपने पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे सोहन चौधरी (25) को गिरफ्तार कर लिया है
छोटी कलमेर निवासी किसान बाबू पिता मांगीलाल चौधरी (50) का शव पिछले दिनों उनके खेत पर मिला था. पुलिस को चौधरी के सिर पर चोट के निशान मिले थे. साथ ही, शव के पास ही, खून से सना पत्थर भी मिला था.
पुलिस ने पूरे मामले को सुलझाने के लिए आसपास के CCTV फुटजे खंगाला तो, एक स्कूल के कैमरे में खेत की तरफ जाते हुए सोहन दिखा. इसके बाद पुलिस ने सोहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ.
पुलिस पूछताछ में आरोपी सोहन चौधरी ने बताया कि कैसे उसने अपने पिता की हत्या की थी. सोहन ने कहा, "मैंने अपने पिता से दो हजार रुपये मांगे थे, लेकिन उन्होंने देने से मना कर रहे थे, इसी बात को लेकर विवाद हो गया था."
पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने कहा, "एक खेत में किसान बाबू चौधरी की 15 जून की रात हत्या की गयी थी. इस मामले में उनके बेटे सोहन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है."
(इनपुट-अंकित परमार)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)