Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला, गांव छोड़ने के लिए मारपीट करने का आरोप

इंदौर में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला, गांव छोड़ने के लिए मारपीट करने का आरोप

मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि 100-150 लोगों की भीड़ ने उन्हें घर खाली करने और गांव छोड़ने के लिए कहा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>इंदौर में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला</p></div>
i

इंदौर में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर (Indore) शहर एक बार फिर सांप्रदायिक कारणों से खबरों में है. इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के कम्पेल गांव में दो पक्षो में शनिवार, 9 अक्टूबर की रात जमकर मारपीट हुई. सात लोगों के एक मुस्लिम परिवार को कथित तौर पर 100-150 लोगों की भीड़ ने “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए पीटा और धमकाया. मुस्लिम परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें घर खाली करने और गांव छोड़ने के लिए अल्टीमेटम दिया है .

भीड़ के हमले में मुस्लिम परिवार के 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती किया गया .

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि पैसे को लेकर दोनों समूहों में विवाद हो गया था और दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर शिकायत दर्ज की गई है. मुस्लिम परिवार की शिकायत पर खुड़ैल थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 323 , 506 , 294 , 427 , 147 और 148 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला ?

कम्पेल गांव में 4-5 मुस्लिम परिवार कई सालों से रहते आ रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि एक महीने पहले गांववालों ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए सभी मुस्लिम परिवारों को गांव से बाहर निकलने का आदेश दे दिया.

इस फरमान के बाद 4 मुस्लिम परिवार तो गांव छोड़कर चले गए लेकिन एक परिवार नहीं गया. इसी को लेकर शनिवार, 9 अक्टूबर को 100-150 की भीड़ ने रात 8.30 बजे कथित तौर पर गांव खाली करने को लेकर विवाद किया और परिवार के साथ जमकर मारपीट की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीड़ित परिवार का आरोप है कि भीड़ ने “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए घर पर पत्थरबाजी भी की, छोटे बच्चों और महिलाओं को भी निशाना बनाया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी घटना करीब 25 मिनट तक चली. इसके बाद पीड़ित परिवार खुड़ैल पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां से उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल भेजा गया. बाद में उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

ओवैसी ने किया शिवराज सरकार से सवाल

लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कम्पेल गांव की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सूबे के DGP को टैग करते हुए सवाल किया कि “ क्या आप इन कट्टरपंथी गुंडों को गिरफ्तार करेंगे, क्या आपकी सरकार आपके संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करेगी?”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Oct 2021,06:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT